उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीबीडी प्राइमजनी सुपरलीग में कूहू स्पोर्ट्स ने मारी बाजी - कूहू स्पोर्ट्स

लखनऊ में आनंद श्रीवास्तव की धारदार गेंदबाजी के चलते कूहू स्पोर्ट्स ने बाबू बनारसी दास प्राइजमनी सुपर लीग के दूसरे दिन खेले गए मैच में सेंट्रल क्लब को आठ विकेट से हरा दिया.

lucknow
बीबीडी प्राइजमनी सुपर लीग

By

Published : Feb 11, 2021, 7:15 PM IST

लखनऊः आनंद श्रीवास्तव की धारदार गेंदबाजी के चलते कूहू स्पोर्ट्स ने बाबू बनारसी दास प्राइजमनी सुपर लीग के दूसरे दिन खेले गए मैच में सेंट्रल क्लब को आठ विकेट से हरा दिया. अखिलेश दास गुप्त स्टेडियम पर गीली पिच के चलते 40 की जगह 30 ओवर के खेले गए इस मैच में कूहू स्पोर्ट्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया था.

ताश के पत्तों की तरह बिखरी सेंट्रल क्लब टीम
सेंट्रल क्लब की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.2 ओवर में 44 रन ही बना सकी. टीम की बल्लेबाजी काफी लचर रही. 6 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद टीम के 22 रन पर आठ विकेट गिर चुके थे. नमन तिवारी ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए और उनके अलावा अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका.

बाबू बनारसी दास प्राइजमनी सुपर लीग
कूहू स्पोर्ट्स से आनंद श्रीवास्तव ने 6 ओवर में 2 मेडन के साथ 9 रन देकर तीन विकेट चटकाए. रूद्र प्रताप सिंह ने 6 ओवर में 1 मेडन के साथ 12 रन और ओंकार ने 3 ओवर में 1 मेडन के साथ 11 रन देकर दो-दो विकेट लिए. सुरेंद्र कुमार को एक विकेट मिला.

कूहू स्पोर्ट्स ने 8 विकेट से मारी बाजी
जवाब में कूहू स्पोर्ट्स की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 7.5 ओवर में 2 विकेट पर 45 रन बनाकर मैच जीत लिया. हालांकि टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज शिवा यादव बिना रन बनाए पवैलियन लौट गए थे. उस समय टीम का स्कोर 6 रन था. इसके बाद ध्रुव ने 23 गेंदों पर एक छक्के के साथ नाबाद 15 रन, रूद्र प्रताप सिंह ने 9 गेंदों पर 2 चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन और अरविंद राजपूत ने नाबाद 12 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.

आनंद श्रीवास्तव चुने गये मैन ऑफ द मैच
सेंट्रल क्लब से सत्यम पांडेय ने दो विकेट चटकाए. मैन ऑफ द मैच आनंद श्रीवास्तव चुने गए. लीग में गुरूवार को ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन और ध्रुव क्रिकेट अकादमी के मध्य अखिलेश दास गुप्त स्टेडियम पर मैच खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details