उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन, के. परासरन बने अध्यक्ष - अयोध्या मामला

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन कर लिया गया है. इस ट्रस्ट में कुल सदस्यों की संख्या 15 है, जिसमें 9 स्थायी सदस्य हैं और 6 नामित सदस्य. ट्रस्ट का अध्यक्ष के. परासरन को बनाया गया है.

etv bharat
के. परासरन होंगे अध्यक्ष.

By

Published : Feb 5, 2020, 8:16 PM IST

Updated : Feb 5, 2020, 8:38 PM IST

लखनऊ: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन कर लिया गया है. रामलला विराजमान के वकील रहे के. परासरन को इसका अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं अयोध्या के कमिश्नर एमपी अग्रवाल ने रामजन्मभूमि रिसीवर का चार्ज छोड़ दिया है. उन्होंने ये चार्ज अयोध्या राज परिवार के विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र को सौंपा है.

'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' ट्रस्ट में कुल 15 सदस्य होंगे, जिसमें 9 स्थायी और 6 नामित सदस्य हैं. जिलाधिकारी अयोध्या ट्रस्ट के संयोजक रहेंगे. बता दें कि विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र को 'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' ट्रस्ट का ट्रस्टी भी बनाया गया है.

कमिश्नर एमपी अग्रवाल ने विमलेंद्र मोहन को रिसीवर का चार्ज सौंपा.

स्थायी सदस्यों में शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती, पुणे से स्वामी गोविंद गिरी, हरिद्वार से परमानंद जी महाराज, निर्मोही अखाड़ा के दिनेंद्र दास, विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र, डॉ. अनिल मिश्रा, कामेश्वर चौपाल (एससी सदस्य) होंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 फरवरी को राम मंदिर ट्रस्ट का एलान कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने सुन्नी वक्फ़ बोर्ड के लिए अयोध्या के सोहावल तहसील के धन्नीपुर में जमीन दी गई है. केंद्र के इस प्रस्ताव को उत्तर प्रदेश सरकार ने पास कर दिया है.

Last Updated : Feb 5, 2020, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details