उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: फैशन स्टोर्स बढ़ा रहे रोजगार के अवसर- ज्योत्सना कौर - lucknow today latest news

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फैशन के नए कलेवर के साथ भारतीय परिधानों के एक नए स्टोर का शुभारंभ किया गया है. जिसका उद्घाटन अवध मैंगो ग्रोवर्स एसोसिएशन की निदेशक ज्योत्सना कौर ने किया.

भारतीय परिधान के स्टोर का उद्घाटन.

By

Published : Aug 23, 2019, 12:30 PM IST

लखनऊ:दिन-प्रतिदिन फैशन बढ़ता जा रहा है और इसकी डिमांड मेट्रोपॉलिटन सिटीज के साथ छोटे-छोटे शहरों तक में होने लगी है. जिसे देखते हुए शुक्रवार को फैशन के नए कलेवर के साथ भारतीय परिधानों के एक नए स्टोर का शुभारंभ किया गया. स्टोर का उद्घाटन अवध मैंगो ग्रोवर्स एसोसिएशन की निदेशक और यूपी मैंगो फेस्टिवल की संस्थापक ज्योत्सना कौर हबीबुल्लाह ने फीता काटकर किया.

भारतीय परिधान के स्टोर का किया उद्घाटन.

फैशन की डिमांड हर जगह अधिक है. और ऐसे स्टोर का खुलना जहां पर भारतीय परिधानों को बढ़ावा दिया जा रहा हो जो और भी अच्छा है. ये स्टोर्स रोजगार के अवसर बढ़ाते हैं. साथ ही हमारी कारीगरी को भी प्रोत्साहन देते हैं. ऐसे स्टोर्स भारतीय परंपराओं को भी समझने का एक नया मौका देते हैं.

ज्योत्सना कौर, संस्थापक, यूपी मैंगो फेस्टिवल

यह भी पढ़े: लखनऊ: एक ऐसा भगवाधारी जो करता है सीएम योगी की पूजा

लखनऊ में ऐसे स्टोर का खुलना हमारे लिए बेहद गर्व की बात है. हम यहां पर भारतीय परिधानों के एक नए ट्रेंड को लेकर आए हैं. खास बात यह है कि यह आम लोगों के लिए भी एक बेहतरीन कलेवर के रूप में लोगों के सामने आएगा.
शीतल कपूर, प्रबंध निदेशक

ABOUT THE AUTHOR

...view details