उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ डबल मर्डर केस: देर रात कोर्ट ने दिया फैसला, नाबालिग 14 दिनों की रिमांड पर - lucknow police submitted documents in juvenile court

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मां और भाई की हत्या की आरोपी नाबालिग का अभी केजीएमयू में ही इलाज चलेगा. सोमवार को नाबालिग की रिमांड के लिए पुलिस ने जुवेनाइल कोर्ट में दस्तावेज पेश किए, जिसके बाद कोर्ट ने पुलिस को नाबालिग को 14 दिनों की रिमांड पर दे दिया है.

lucknow double murder
लखनऊ डबल मर्डर

By

Published : Aug 31, 2020, 6:42 PM IST

Updated : Sep 1, 2020, 12:13 PM IST

लखनऊ: दिन भर की मशक्कत के बाद जुवेनाइल कोर्ट ने मां और भाई की हत्या करने वाली मानसिक रूप से बीमार नाबालिग को लेकर फैसला सुनाया है. कोर्ट ने 14 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड दी है. नाबालिग की मानसिक स्थिति ठीक न होने के चलते उसका केजीएमयू में इलाज चलेगा.

लखनऊ डबल मर्डर केस में देर रात कोर्ट ने दिया फैसला.

शनिवार को रेलवे के बड़े अधिकारी आरडी बाजपेई की नाबालिग बेटी ने अपनी मां मालिनी व भाई शरद की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने नाबालिग को गिरफ्तार किया था. शनिवार को उसका मेडिकल करवाया गया, जिसके बाद सिविल हॉस्पिटल में मेडिकल करने वाले डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए केजीएमयू रेफर कर दिया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है.

पुलिस को सोमवार को नाबालिग को जुवेनाइल कोर्ट में पेश करना था, लेकिन उसकी मानसिक स्थिति ठीक न होने के चलते डॉक्टरों ने उसे कोर्ट में पेश होने की अनुमति नहीं दी. इसके बाद पुलिस ने जुवेनाइल कोर्ट में नाबालिग की ज्यूडिशियल रिमांड के लिए दस्तावेज पेश किए.

देर रात को जुवेनाइल कोर्ट ने नाबालिग के संदर्भ में फैसला देते हुए 14 दिनों की ज्यूडिशियल रिमांड दी है. इस दौरान नाबालिग केजीएमयू में रहेगी और उसका इलाज किया जाएगा.

Last Updated : Sep 1, 2020, 12:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details