लखनऊ: दिन भर की मशक्कत के बाद जुवेनाइल कोर्ट ने मां और भाई की हत्या करने वाली मानसिक रूप से बीमार नाबालिग को लेकर फैसला सुनाया है. कोर्ट ने 14 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड दी है. नाबालिग की मानसिक स्थिति ठीक न होने के चलते उसका केजीएमयू में इलाज चलेगा.
शनिवार को रेलवे के बड़े अधिकारी आरडी बाजपेई की नाबालिग बेटी ने अपनी मां मालिनी व भाई शरद की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने नाबालिग को गिरफ्तार किया था. शनिवार को उसका मेडिकल करवाया गया, जिसके बाद सिविल हॉस्पिटल में मेडिकल करने वाले डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए केजीएमयू रेफर कर दिया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है.