लखनऊ: माब लिंचिंग के दोषियों पर कार्रवाई को लेकर उठ रहे सवालों के बीच योगी सरकार ने सख्त कानून बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. राज्य विधि आयोग ने मॉब लिंचिंग के दोषियों को मृत्युदंड देने का ड्राफ्ट तैयार करके सरकार को भेज दिया है. आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति ए.एन मित्तल ने 129 पेज के ड्राफ्ट में 24 से अधिक अधिक नई धाराओं का प्रस्ताव किया है. सरकार अगर इस प्रस्ताव से सहमत होती है तो इसे 18 जुलाई से प्रस्तावित विधानसभा सत्र के दौरान पटल पर रखा जा सकता है.
लखनऊ: यूपी में मॉब लिंचिंग पर बनेगा कानून, जस्टिस मित्तल ने CM को सौंपी 129 पेज की रिपोर्ट
राज्य विधि आयोग के अध्यक्ष जस्टिस ए.एन मित्तल ने मॉब लिंचिंग पर सरकार को रिपोर्ट सौंप दी है. अब सरकार के ऊपर निर्भर करता है कि इस प्रस्ताव को कानून के लिए विधानसभा में बिल के रूप में पेश करें या फिर संशोधन करके नए रूप में कानून बनाए. हालांकि यह माना जा रहा है कि सरकार मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर बेहद गंभीर है.
राज्य विधि आयोग के अध्यक्ष जस्टिस ए.एन मित्तल ने सरकार को रिपोर्ट सौंप दी है. अब सरकार के ऊपर निर्भर करता है कि इस प्रस्ताव को कानून के लिए विधानसभा में बिल के रूप में पेश करें या फिर संशोधन करके नए रूप में कानून बनाए. हालांकि यह माना जा रहा है कि सरकार मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर बेहद गंभीर है. सीएम योगी भी ऐसी घटनाओं को लेकर चिंता व्यक्त कर चुके हैं.
प्रदेश में भी उठ रहा मॉब लिंचिंग का मुद्दा
जस्टिस मित्तल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पश्चिम बंगाल, केरल, जम्मू एवं कश्मीर और झारखंड राज्यों में हाल ही में घटित भीड़तंत्र की हिंसा का तांडव प्रदेश में भी अपने पैर पसारने लगा है. यदि हाल की घटनाओं पर प्रकाश डालें तो 28 सितंबर 2015 में दादरी गौतमबुद्ध नगर में अखलाक पर हुई घटना के बाद तीन दिसंबर 2018 को बुलंदशहर में गोवंश के बड़ी मात्रा में अवशेष मिलने पर बवाल हुआ था. इसमें ग्रामीण और हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पुलिस से टकरा गए थे. बवाल में इंस्पेक्टर सुबोध सिंह दिवंगत हो गए थे. इसी घटना में जान बचाने को कमरे में छिपे सीओ सत्य प्रकाश शर्मा और पुलिसकर्मियों को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया. इसी प्रकार से कई घटनाओं का जिक्र करते हुए सरकार को रिपोर्ट सौंपी गई है.
2012-19 तक प्रदेश में घटी 50 मॉब लिंचिंग की घटनाएं
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए जस्टिस मित्तल ने बताया कि 2012 से 2019 तक उत्तर प्रदेश में 50 मॉब लिंचिंग की घटनाएं हुईं, जिसमें 17 लोग मारे गए. ऐसी घटनाओं में भीड़ तंत्र द्वारा कानून को अपने हाथ में लेकर शक के आधार पर संदिग्ध अभियुक्त और उनके परिवारी जनों को हिंसा का शिकार बनाया जाता है. इस प्रकार की घटनाएं केवल गोवंश की कथित रक्षा को लेकर ही नहीं हो रही हैं. संभावित चोरी, प्रेम-प्रसंग, बच्चों की चोरी, दुष्कर्म और कुछ अंधविश्वास जैसे भूत-प्रेत और तंत्र-मंत्र पर आधारित घटित घटनाओं से संबंधित हैं. ऐसी घटनाओं को भी मॉब लिंचिंग के कानून के दायरे में रखा जाएगा.
सीएम योगी करेंगे रिपोर्ट का अध्यन
जस्टिस मित्तल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मॉब लिंचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए ऐसे कड़े कानून की जरूरत है. इस वजह से आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए और रिपोर्ट तैयार करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दी है. सीएम योगी ने आयोग को आश्वासन दिया है कि इसका अध्ययन करने के उपरांत इस पर निर्णय लिया जाएगा. सीएम योगी को सौंपी गई रिपोर्ट में जस्टिस मित्तल ने प्रदेश की लगभग सभी घटनाओं का विस्तार से जिक्र किया है. मॉब लिंचिंग के प्रकार पर भी आयोग ने वृहद स्तर पर अध्ययन करके यह रिपोर्ट तैयार की है. माना जा रहा है कि सरकार की भी मंशा है कि ऐसा कड़ा कानून बने, जिससे ऐसी घटनाएं नहीं घटें और घट भी गईं तो घटनाओं को अंजाम देने वाले को कठोर दंड मिले. आयोग के प्रस्ताव से अगर सरकार सहमत होती है तो 18 जुलाई से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के दौरान पटल पर इसे रखा जा सकता है.