उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एशिया के सबसे बड़े पार्क में दिखेंगे डायनासोर के माॅडल, जानिए क्या चल रही है तैयारियां - लखनऊ विकास प्राधिकरण

लखनऊ विकास प्राधिकरण जनेश्वर मिश्र पार्क में जुरासिक पार्क विकसित करेगा. शुक्रवार को उपाध्यक्ष डाॅ. डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में ले-आउट व टेंडर का प्रस्तुतिकरण दिया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 29, 2023, 9:59 AM IST

Updated : Jul 29, 2023, 11:44 AM IST

लखनऊ : एशिया के सबसे बड़े जनेश्वर मिश्र पार्क में विकसित किये जाने वाले जुरासिक पार्क में डायनासोर, किंग काॅन्ग व मैमथ आदि के रियल साइज माॅडल लगाये जाएंगे. यह माॅडल अत्याधुनिक सेंसरों से लैस होंगे, जिससे कि दर्शक डायनासोर के ब्रीथिंग व साइंड इफेक्ट के साथ मूवमेंट का भी आनंद ले सकेंगे.

जनेश्वर मिश्र पार्क में दिखेंगे डायनासोर के माॅडल (प्रतीकात्मक फोटो)


लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी के समक्ष शुक्रवार को जुरासिक पार्क के टेंडर व ले-आउट का प्रजेंटेशन किया गया. उन्होंने बताया कि जुरासिक पार्क का निर्माण पीपीपी माॅडल पर कराये जाने की तैयारी है तथा इसके निर्माण में निष्प्रयोज्य वस्तुओं जैसे कि गाड़ियों के स्क्रैप व टायर इत्यादि का प्रयोग किया जाएगा. इसमें डायनासोर की विभिन्न प्रजातियों के रियल साइज माॅडल होंगे. साथ ही कई मीटर लंबी सुरंग बनायी जाएगी, जिसमें प्रवेश करते ही लोगों को प्राचीन काल की गुफा का अनुभव होगा. पार्क में आगंतुकों के लिए आकर्षक इंट्री गेट, पाथ-वे, फेन्सिंग, सेल्फी प्वाइंट्स व कैफेटेरिया आदि भी बनाये जाएंगे.

जनेश्वर मिश्र पार्क में दिखेंगे डायनासोर के माॅडल



प्रजेंटेशन के दौरान उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा अधिकारियों व कंपनी के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि जुरासिक पार्क के निर्माण में सिविल का कार्य कम से कम किया जाए तथा पार्क में लगे पेड़-पौधों से किसी भी तरह की छेड़छाड़ न की जाए. जिससे कि पार्क में आने वाले लोगों को प्राकृतिक माहौल मिले. उपाध्यक्ष ने कहा कि 'जुरासिक पार्क को इस तरह विकसित किया जाए कि यह मनोरंजक के साथ शिक्षाप्रद भी हो. पार्क में आने वाले आंगतुक डायनासोर की उत्पत्ति से लेकर विलुप्त होने तक की पूरी कहानी से रूबरू हो सकें. इसके लिए सही स्थानों को चिन्हित करके वहां साइनेज बोर्ड लगाये जाएं और उनमें डायनासोर से सम्बंधित समस्त जानकारी उल्लेखित की जाए.'



उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि 'जुरासिक पार्क के निर्माण के लिए कराये गये टेंडर की टेक्निकल बिड खोली जा चुकी है तथा तकनीकी मूल्यांकन के बाद जल्द ही काम शुरू करा दिया जाएगा. इस अवसर पर वित्त नियंत्रक दीपक सिंह, अधिशासी अभियंता-उद्यान संजय जिंदल, अधिशासी अभियंता केके बंसला, सहायक अभियंता राजपाल सिसौदिया, सहायक अभियंता विशाल कुमार, सहायक उद्यान अधिकारी कर्ण सिंह व अवर अभियंता संजय भाटी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : छात्रों ने छात्राओं और टीचर्स की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर कीं वायरल
Last Updated : Jul 29, 2023, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details