लखनऊ: केजीएमयू में तीमारदार को डॉक्टरों से फरियाद करना महंगा पड़ गया. यहां मरीज को देखने की बात कहने पर डॉक्टर इस कदर भड़क गए कि उन्होंने महिला-पुरुष दोनों के साथ मारपीट कर दी. घटना की जानकारी देते हुए पीड़ितों ने केजीएमयू चौकी में शिकायत दर्ज करा दी है.
KGMU में जूनियर डॉक्टरों ने तीमारदारों के साथ की मारपीट, मामला दर्ज - crime news
लखनऊ के केजीएमयू में बीमार मरीज को देखने के मामले में डॉक्टर और मरीज के परिजनों के बीच विवाद का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने उनके साथ मारपीट की. फिलहाल, परिजनों की ओर से केजीएमयू चौकी में शिकायत दर्ज करा दी गई है.
क्या था मामला
दरअसल, लखीमपुर के गोला निवासी किरण शर्मा (48) लंबे समय से शुगर व ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझ रही हैं. समस्या गंभीर होने पर परिजन उन्हें सोमवार को केजीएमयू लेकर पहुंचे. यहां मरीज को गांधी वार्ड में भर्ती किया गया. पति संजय शर्मा के मुताबिक शुक्रवार को सुबह ब्लड प्रेशर लो होने से पत्नी की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद परिजन सुनीता ने डॉक्टर को बुलाया. मगर डॉक्टर ने सुनीता की बात को अनसुना कर दिया. इसके बाद सुनीता ने डॉ. से फिर फरियाद की. यह बात जूनियर डॉक्टर को नागवार गुजरी. आरोप है कि डॉक्टर ने सुनीता को धक्का दे दिया. पास में खड़े बेटे दिवाकर ने यह देख लिया. उसने डॉक्टर से विरोध दर्ज कराया. इसके बाद परिजनों और डॉक्टरों के बीच कहासुनी बढ़ गई.
परिजनों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
परिजनों का आरोप है कि कुछ ही देर में काफी डॉक्टर एकजुट हो गए. डॉक्टरों ने सुनीता और बेटे दिवाकर के साथ मारपीट की. उन्होंने बताया कि घटना की शिकायत केजीएमयू चौकी में दर्ज करा दी है. संस्थान के प्रवक्ता डॉक्टर सुधीर सिंह ने कहा कि परिजनों की ओर से संस्थान प्रशासन को कोई शिकायत मिलती है तो मामले की जांच कराई जाएगी.