उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोहिया संस्थान की इमरजेंसी में जूनियर डॉक्टर-छात्रों का उत्पात - लखनऊ न्यूज

लखनऊ के लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की इमरजेंसी में जूनियर डॉक्टरों ने जमकर हंगामा किया. रात में होली का जश्न मनाने जुटे एमबीबीएस के सीनियर छात्र में दो बीमार हो गए. इलाज के लिए इमरजेंसी पहुंचे छात्रों ने जमकर उत्पात और मारपीट की. आरोप है कि इसमें कई छात्र नशे की हालत में थे.

लोहिया संस्थान.
लोहिया संस्थान.

By

Published : Mar 27, 2021, 2:30 AM IST

लखनऊ: लोहिया संस्थान की इमरजेंसी वार्ड में गुरुवार देर रात एमबीबीएस छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया. छात्रों ने इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर, स्वीपर और सुरक्षा गार्डों को भी पीट दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने एमबीबीएस छात्रों को समझा कर शांत कराया. पीड़ित डॉक्टर, स्वीपर और सुरक्षा गार्डों ने मामले की शिकायत अस्पताल प्रशासन से की है.

दरसल संस्थान परिसर में रात को एमबीबीएस के 10 से अधिक छात्र जुटे. सभी होली का जश्न मनाने लगे. इसी बीच दो छात्रों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. रात करीब 12:30 बजे करीब 20 से अधिक एमबीबीएस छात्रों ने दोनों बीमार छात्रों को इमरजेंसी वार्ड में लेकर पहुंचे. तभी इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर ने उन्हें भीड़ लगाने से मना किया. साथ ही बाहर वेटिंग एरिया में बैठने को कहा.

इसी बीच ड्यूटी पर मौजूद जेआर-टू पैथोलॉजी विभाग, इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर समेत अन्य डॉक्टरों और कर्मचारियों से छात्र गाली-गलौज करने लगे. यह देख कर्मचारियों और डॉक्टरों ने विरोध किया. इसके बाद एमबीबीएस छात्रों ने इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर को पीटना शुरू कर दिया. बवाल बढ़ता देख सुरक्षा गार्डों और अन्य कर्मचारियों ने बीच बचाव किया. पीड़ित डॉक्टर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस पहुंची. मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है. 48 घंटे में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.

इसे भी पढ़ें- एक नजर में मुख्तार अंसारी का आपराधिक और राजनीतिक सफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details