लखनऊ: लोहिया संस्थान की इमरजेंसी वार्ड में गुरुवार देर रात एमबीबीएस छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया. छात्रों ने इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर, स्वीपर और सुरक्षा गार्डों को भी पीट दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने एमबीबीएस छात्रों को समझा कर शांत कराया. पीड़ित डॉक्टर, स्वीपर और सुरक्षा गार्डों ने मामले की शिकायत अस्पताल प्रशासन से की है.
दरसल संस्थान परिसर में रात को एमबीबीएस के 10 से अधिक छात्र जुटे. सभी होली का जश्न मनाने लगे. इसी बीच दो छात्रों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. रात करीब 12:30 बजे करीब 20 से अधिक एमबीबीएस छात्रों ने दोनों बीमार छात्रों को इमरजेंसी वार्ड में लेकर पहुंचे. तभी इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर ने उन्हें भीड़ लगाने से मना किया. साथ ही बाहर वेटिंग एरिया में बैठने को कहा.