लखनऊ : दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र कुमार गौतम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो गई है. यहां जंगलराज स्थापित हो गया है. एक के बाद एक महिला उत्पीड़न, बलात्कार के साथ ही अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति-जनजाति व पिछड़े वर्ग के लोगों के असुरक्षित होने का भी उन्होंने दावा किया. उन्होंने मांग की कि इन घटनाओं की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा दे देना चाहिए.
शनिवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए राजेंद्र गौतम ने आरोप लगाया कि उन्नाव की बेटियों की हत्या के मामले में योगी सरकार के इशारे पर पुलिस फर्जी कहानी बनाकर पीड़िता को ही दोषी बनाने में जुटी रही. पुलिस की आत्महत्या की थ्योरी भी सही नहीं निकली. अब पुलिस ने इसे हत्या मानकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने मांग की कि इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच के साथ ही इसकी सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराई जानी चाहिए.
यह भी पढ़ें - अजीत सिंह हत्याकांडः विवेचक ने कहा, धनंजय सिंह के गिरफ्तारी के प्रयास जारी लेकिन सफलता नहीं