उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जेपी सैनी बने मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर के कुलपति

a
a

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 8, 2023, 4:35 PM IST

Updated : Sep 8, 2023, 4:55 PM IST

16:33 September 08

जारी आदेश

लखनऊ :राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एनएसयूटी दिल्ली के कुलपति जय प्रकाश सैनी को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर का कुलपति नियुक्त किया है. बीते माह 24 अगस्त को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति के तौर पर लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रोफेसर पूनम टंडन को कुलपति नियुक्त किया था, तो वहीं प्रयागराज विश्वविद्यालय की प्रोफेसर वंदना सिंह को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर का कुलपति नियुक्त किया गया था. दोनों ही विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 3 वर्ष के लिए की गई थी. इस संबंध में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने आदेश जारी कर दिया था.

लखनऊ विश्वविद्यालय में मौजूदा समय में तीन प्रोफेसर देश के विभिन्न विश्वविद्यालय में कुलपति के तौर पर नियुक्त थे. सबसे नए उसमें विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग की प्रोफेसर पूनम टंडन को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गोरखपुर विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया था. प्रोफेसर टंडन मौजूदा समय में लखनऊ विश्वविद्यालय में डीन स्टूडेंट वेलफेयर के पद पर भी तैनात थीं. लखनऊ विश्वविद्यालय को नैक ग्रेडिंग सहित एनआईआरएफ में बेहतर रैंक दिलाने में में प्रो. टंडन का अभूतपूर्व योगदान रहा.

वहीं बीते माह उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने दो विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर नई नियुक्ति की थी. कुलाधिपति राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने प्रो बिहारी लाल शर्मा, राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली को सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी का कुलपति नियुक्त किया था, वहीं प्रो. बिहारी लाल शर्मा की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि के लिए की गयी थी. इसी तरह राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने प्रो कृष्ण पाल सिंह, कुलपति महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली को महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली का कुलपति नियुक्त किया था. प्रो. कृष्ण पाल सिंह की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि के लिए की गयी थी. यह जानकारी आज राजभवन में अपर मुख्य सचिव राज्यपाल, डॉ सुधीर महादेव बोबडे ने दी थी.

यह भी पढ़ें : Gorakhpur University: प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी प्रो. पूनम टंडन ने संभाला डीडीयू के कुलपति का पदभार

यह भी पढ़ें : भाषा विश्वविद्यालय में फर्जी मार्कशीट के सहारे नौकरी कर रही प्रोफेसर सस्पेंड

Last Updated : Sep 8, 2023, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details