उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जेपी नड्डा 5 जुलाई को आएंगे लखनऊ, मंत्रिमंडल विस्तार पर करेंगे मंथन - लखनऊ राजनीति खबर

बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 5 जुलाई को राजधानी पहुंचेगे. यूपी बीजेपी मुख्यालय पर पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं के साथ मंथन बैठक करेंगे. इसके साथ ही योगी सरकार के फेरबदल और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी वह महत्वपूर्ण रणनीति बनाने का काम करेंगे.

5 जुलाई को जेपी नड्डा आएंगे लखनऊ.

By

Published : Jul 1, 2019, 9:59 PM IST

लखनऊ:भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद जेपी नड्डा पहली बार यूपी की राजधानी आ रहे हैं. वह 5 जुलाई को राजधानी आएंगे. जेपी नड्डा के लखनऊ आने पर पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं की तरफ से भव्य स्वागत करने की तैयारी की गई है. जेपी नड्डा के स्वागत के लिए यूपी बीजेपी की तरफ से एक भव्य रोड शो का भी आयोजन जाएगा.

5 जुलाई को जेपी नड्डा आएंगे लखनऊ.
  • बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद जेपी नड्डा का प्रमोशन करते हुए बीजेपी ने उन्हें कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है.
  • यूपी में प्रभारी के तौर पर शानदार प्रदर्शन और बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के पीछे जेपी नड्डा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
  • कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद वह पहली बार उत्तर प्रदेश की राजधानी आ रहे हैं.
  • ऐसे में बीजेपी की तरफ से उनके भव्य स्वागत और रोड शो का आयोजन किया जाएगा.
  • जेपी नड्डा के आने को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता और नेता उनका भव्य स्वागत करेंगे.
  • योगी सरकार के मंत्रिमंडल पर फेरबदल को लेकर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व कर इस पर चर्चा करेंगे.

जेपी नड्डा 5 जुलाई को लखनऊ आएंगे और यूपी भाजपा मुख्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक भी करेंगे. इस बैठक में वह पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा करेंगे. इसके साथ ही वह मुख्य रूप से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ योगी सरकार में होने वाले फेरबदल और विस्तार को लेकर भी मंथन करेंगे. योगी सरकार में शामिल होने वाले चेहरों को लेकर भी वह पार्टी के तमाम नेताओं से फीडबैक लेंगे. पार्टी के तमाम नेताओं से फीडबैक जुटाने का भी काम करेंगे जेपी नड्डा का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
-शलभमणि त्रिपाठी, प्रवक्ता भाजपा

बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 5 जुलाई को यूपी बीजेपी मुख्यालय पर पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं मुख्यमंत्री योगी दोनों डिप्टी सीएम प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल के साथ मंथन बैठक करेंगे. आगामी संगठनात्मक कामकाज पर चर्चा करेंगे. इसके साथ ही योगी सरकार के फेरबदल और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी वह महत्वपूर्ण रणनीति बनाने का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details