लखनऊ :यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी में कमर कस ली है. इसी क्रम में बीजेपी 11 सितंबर को बूथ विजय अभियान का आगाज करेगी. कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा(BJP National President JP Nadda) 11 सितंबर को शाम 4.00 बजे वर्चुअल संबोधन करेंगे. बीजेपी के बूथ विजय अभियान की शुरूआत जेपी नड्डा के संबोधन से होगी. जेपी नड्डा प्रदेश के सभी 27,700 शक्ति केन्द्रों पर उपस्थित पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद करेंगे. नड्डा के संवाद के दौरान बीजेपी के प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.
संवाद के समय जेपी नड्डा बीजेपी कार्यकर्ताओं को पार्टी और सरकार की खूबियों को जनता के बीच ले जाने का मंत्र देंगे. कार्यकर्ताओं को जनता के बीच पार्टी और सरकार की किन खूबियों को ले जाना है, जेपी नड्डा इसकी भी जानकारी देंगे. बीजेपी अध्यक्ष कार्यकर्ताओं को बताएंगे कि सरकार की किन-किन योजनाओं का लाभ लोगों को मिला है. साथ ही कार्यकर्ताओं को सरकार और पार्टी की क्षवि बनाए रखने के लिए योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक किस तरह से पहुंचानी है.