लखनऊ: यूपी भाजपा के लोकसभा चुनाव प्रदेश प्रभारी व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा तीन दिवसीय महत्वपूर्ण दौरे पर लखनऊ पहुंच गए हैं. जेपी नड्डा ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित कई संगठनात्मक बैठक में हिस्सा लेकर बैठकों का दौर शुरू कर दिया है. तीन दिनों तक भाजपा मुख्यालय पर जेपी नड्डा सभी प्रमुख नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव में मिशन फतह की रणनीति पर चर्चा करेंगे. बैठक में पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल सहित तमाम अन्य महत्वपूर्ण पदाधिकारी बारी-बारी से हिस्सा लेंगे.
दरअसल, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को यूपी भाजपा का लोकसभा चुनाव प्रदेश प्रभारी बनाया गया है. लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करने के लिए जेपी नड्डा तीन दिवसीय दौरे पर राजधानी लखनऊ में स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंच गए हैं. जेपी नड्डा के पहुंचने के साथ ही भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर संगठन की कई महत्वपूर्ण बैठकों का दौर शुरू हो गया है. यही नहीं मुख्यालय पर होने वाली कई महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक में जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे और चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे कि किस प्रकार से चुनाव की तैयारियों को आगे बढ़ाना है.
बैठक में तैयार होगी विपक्ष को धराशाई करने की व्यूहरचना
यही नहीं जेपी नड्डा भाजपा नेताओं के साथ जिन सीटों पर प्रत्याशी नहीं घोषित किए गए हैं, उनको लेकर भी चर्चा करेंगे. बैठक में सपा-बसपा गठबंधन और कांग्रेस की रणनीति को धराशाई करने के लिए पूरी व्यूहरचना तैयार करने का काम किया जाएगा. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आगामी दिनों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनावी कार्यक्रम और जनसभाओं को लेकर भी चर्चा की जाएगी.