उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: BJP मुख्यालय पहुंचे चुनाव प्रभारी जेपी नड्डा, बनाएंगे मिशन फतह करने की रणनीति - लखनऊ न्यूज

लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करने के लिए यूपी भाजपा के लोकसभा चुनाव प्रदेश प्रभारी व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा तीन दिवसीय दौरे पर राजधानी लखनऊ स्थित भाजपा मुख्यालय आए हुए हैं. यहां पर वह भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाएंगे.

लोकसभा चुनाव की बैठक के लिए लखनऊ पहुंचे जेपी नड्डा

By

Published : Apr 7, 2019, 12:49 PM IST

लखनऊ: यूपी भाजपा के लोकसभा चुनाव प्रदेश प्रभारी व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा तीन दिवसीय महत्वपूर्ण दौरे पर लखनऊ पहुंच गए हैं. जेपी नड्डा ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित कई संगठनात्मक बैठक में हिस्सा लेकर बैठकों का दौर शुरू कर दिया है. तीन दिनों तक भाजपा मुख्यालय पर जेपी नड्डा सभी प्रमुख नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव में मिशन फतह की रणनीति पर चर्चा करेंगे. बैठक में पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल सहित तमाम अन्य महत्वपूर्ण पदाधिकारी बारी-बारी से हिस्सा लेंगे.

दरअसल, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को यूपी भाजपा का लोकसभा चुनाव प्रदेश प्रभारी बनाया गया है. लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करने के लिए जेपी नड्डा तीन दिवसीय दौरे पर राजधानी लखनऊ में स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंच गए हैं. जेपी नड्डा के पहुंचने के साथ ही भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर संगठन की कई महत्वपूर्ण बैठकों का दौर शुरू हो गया है. यही नहीं मुख्यालय पर होने वाली कई महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक में जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे और चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे कि किस प्रकार से चुनाव की तैयारियों को आगे बढ़ाना है.

बैठक की जानकारी देते संवाददाता

बैठक में तैयार होगी विपक्ष को धराशाई करने की व्यूहरचना

यही नहीं जेपी नड्डा भाजपा नेताओं के साथ जिन सीटों पर प्रत्याशी नहीं घोषित किए गए हैं, उनको लेकर भी चर्चा करेंगे. बैठक में सपा-बसपा गठबंधन और कांग्रेस की रणनीति को धराशाई करने के लिए पूरी व्यूहरचना तैयार करने का काम किया जाएगा. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आगामी दिनों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनावी कार्यक्रम और जनसभाओं को लेकर भी चर्चा की जाएगी.

ओमप्रकाश राजभर पर लिया जा सकता है फैसला

पश्चिमी यूपी की किन लोकसभा सीटों पर जनसभाएं की जाएं और किन लोकसभा सीटों पर जनसभाएं करके कितनी लोकसभा सीटों को एक साथ कवर किया जा सकता है, इसको लेकर भी चर्चा होगी. यही नहीं योगी सरकार में मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को लेकर गठबंधन में सीट दिया जाना हित में रहेगा या नहीं, इसको भी लेकर बैठक में अंतिम फैसला किया जा सकता है.

आठ अप्रैल को लखनऊ आएंगे अमित शाह

इसके अलावा आठ अप्रैल की शाम को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी यूपी की राजधानी लखनऊ आएंगे और कई महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठकों में हिस्सा लेंगे. उनके साथ लोकसभा चुनाव प्रभारी जेपी नड्डा, महामंत्री संगठन सुनील बंसल सहित तमाम अन्य प्रमुख नेता भी चुनावी बैठक में शामिल रहेंगे. अमित शाह आठ अप्रैल को रात्रि निवास लखनऊ में ही करेंगे और उसके बाद फिर आगामी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ से रवाना हो जाएंगे. यूपी भाजपा के प्रवक्ता हीरो वाजपेयी ने कहा कि इस समय चुनाव चल रहे हैं. ऐसे में संगठन की बैठकों का होना स्वाभाविक है. संगठनात्मक दृष्टि से बैठक हो रही है. चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा करनी होती है. बैठक में चुनाव की रणनीति और होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details