लखनऊःभारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल सहित सभी क्षेत्रीय अध्यक्षों और जिला अध्यक्षों से वीडियो कॉफ्रेंसिंग की. नड्डा ने कोरोना के खिलाफ जारी जंग को निर्णायक अंजाम तक पहुंचाने का आह्वान किया.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जिला अध्यक्षों के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग - jp nadda conducts video conferencing
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग. नड्डा ने कोरोना के खिलाफ जारी जंग को निर्णायक अंजाम तक पहुंचाने का आह्वान किया.
राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने उत्तर प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं के गरीबों, जरूरतमंदों और असहायों की मदद के लिए चलाए जा रहे अभियान की जानकारी ली. साथ ही आवश्यक सुझाव और दिशा निर्देश भी दिए. राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कहा, कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस जहां पूरी दुनिया में तबाही मचा रहा है, वहीं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संयम, संकल्प और दूरदर्शिता के कारण भारत कोरोना संक्रमण के खिलाफ चट्टान की तरह खड़ा है. हमें एकजुट होकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़नी और जीतनी है.
महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं से भी अपील की, कि यथासंभव मास्क का निर्माण कर लोगों को उपलब्ध कराएं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल ने जरूरतमंद-गरीब वर्ग को भोजन सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के बारे में विस्तार से बताया.