लखनऊ:राजधानी लखनऊ के आशियाना क्षेत्र स्थित पावर हाउस में एक वरिष्ठ पत्रकार घर में शॉर्ट सर्किट होने की शिकायत करने पहुंचे. इससे नाराज पावर हाउस में मौजूद कर्मियों ने वरिष्ठ पत्रकार से मारपीट की. पीड़ित पत्रकार ने अपने ऊपर हुए हमले की शिकायत थाना आशियाना पर देने के साथ ही उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया. इस पर पावर हाउस कर्मियों ने दबाव बनाने के लिए आशियाना थाने की बिजली काट दी. वरिष्ठ पत्रकार की शिकायत पर मारपीट करने वाले पावर हाउस कर्मचारियों पर आशियाना थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र स्थित पावर हाउस में उस समय हंगामा मच गया, जब एक वरिष्ठ पत्रकार धनुष वीर सिंह अपने आवास पर शॉर्ट सर्किट होने की शिकायत करने के लिए पावर हाउस पहुंचे. शिकायत करने से नाराज पावर हाउस कर्मियों ने धनुष वीर सिंह से जमकर मारपीट की. अपने साथ हुई मारपीट की घटना की सूचना धनुष वीर सिंह ने उच्चाधिकारियों को दी.
लखनऊ: पावर हाउस कर्मियों ने पत्रकार से की मारपीट, मुकदमा दर्ज - आशियाना थाना क्षेत्र
राजधानी लखनऊ में आशियाना क्षेत्र स्थित पावर हाउस के कर्मचारियों ने एक वरिष्ठ पत्रकार से मारपीट की. पीड़ित पत्रकार ने अपने ऊपर हुए हमले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की, जिसके बाद पत्रकार की तहरीर पर पावर हाउस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
एसीपी कैंट डब्लू सिंह के निर्देश पर आशियाना थाने में बिजली कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. वहीं दबाव बनाने के लिए पावर हाउस कर्मियों ने आशियाना थाने की बिजली काट दी. आशियाना थाना प्रभारी केशव तिवारी ने बताया कि पावर हाउस के सब स्टेशन ऑपरेटर अनिल चौधरी के खिलाफ पीड़ित पत्रकार की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
बता दें कि जहां एक तरफ योगी सरकार पत्रकारों के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता न करने का अनुरोध कर रही है. वहीं सरकार के कर्मचारी लगातार पत्रकारों से अभद्रता करते नजर आ रहे हैं. पत्रकारों के ऊपर लगातार हमले किए जा रहे हैं. उससे पत्रकारों में सरकार के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है.