लखनऊ:ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर कार्यालय में 8 कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद 48 घंटे के लिए कार्यालय को बंद कर दिया गया है. ऐसे में चरित्र प्रमाण पत्र, सत्यापन और ई-चालान छुड़वाने का कार्य प्रभावित हो रहा है. शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग कार्यालय पर आए, लेकिन कार्यालय बंद होने से काम नहीं हो सका.
कार्यालय को किया गया सैनिटाइज
गुरुवार को ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा के कार्यालय में तैनात 8 कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. इसके बाद अन्य 21 पुलिस कर्मचारियों की जांच कराई गई थी, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं कार्यालय में तैनात कर्मचारियों को क्वॉरंटाइन के निर्देश दिए गए थे. संक्रमित कर्मचारियों के संपर्क में आए कर्मचारियों की पहचान कर जांच कराई जा रही है और कुछ लोगों को क्वॉरंटाइन किया गया है. प्रशासन की तरफ से कार्यालय को पूरी तरह से सैनिटाइज करा दिया गया है.