उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

JCP (L & O) नवीन अरोड़ा ने किया बैंकों का औचक निरीक्षण, निकली खामियां - ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लॉ एंड आर्डर नवीन अरोड़ा

लखनऊ में सोमवार को ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लॉ एंड आर्डर नवीन अरोड़ा ने बैंकों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें बैंकों में कई सारी खामियां मिलीं. बता दें की बैंकों की सुरक्षा को लेकर पिछली कई दिनों से सवाल उठ रहे हैं, जिसे देखते हुए निरीक्षण की कार्रवाई की गई है.

नवीन अरोड़ा.
नवीन अरोड़ा.

By

Published : Dec 28, 2020, 5:45 PM IST

लखनऊ: राजधानी में बैंकों की सुरक्षा को लेकर अब सवाल उठ रहे हैं. वहीं सोमवार को खुद जॉइंट पुलिस कमिश्नर लॉ एंड आर्डर नवीन अरोरा ने तमाम अधिकारियों के साथ बैंकों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकतर बैंक सिक्युरिटी मानकों पर खरे नहीं उतरे. बैंकों में लॉकर सिस्टम, सीसीटीवी, फायर और अलार्म सिस्टम से लेकर तमाम मानकों को जेसीपी ने चेक किया तो इनमे खामियां ही खामियां निकली.

बैंकों का औचक निरीक्षण.

जेसीपी नवीन अरोड़ा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान बैंकों में कई अधिकारी और कर्मचारी लापरवाह दिखाई दिए. इस पर नाराजगी जाताई गई है और इन खामियों को दुरुस्त करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए हैं. चेकिंग के दौरान चौक क्षेत्र में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक सहित कई बैंकों में सुरक्षा और व्यवस्था को परखा गया.

बता दें कि, इस दौरान बैंको के बाहर भी संदिग्ध लोगों को पुलिस ने चेक किया. इस दौरान डीसीपी, एसीपी चौक आईपी सिंह और इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह भारी फोर्स के साथ मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details