लखनऊ : आईएएस, पीसीएस व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के युवाओं को निशुल्क कोचिंग देने के लिए आगामी 18 दिसंबर को संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. निदेशक समाज कल्याण राकेश कुमार (Director Social Welfare Rakesh Kumar) ने बताया कि मंडल मुख्यालय पर 18 दिसंबर को राज्य स्तरीय पुलिस सुरक्षा का आयोजन किया जाएगा. प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम यूपीपीसीएस और सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के सामान्य होगा. निदेशक ने बताया कि पात्र छात्र-छात्राएं 30 नवंबर से पहले अपने आवेदन पत्र ऑनलाइन www.socialwelfare.up.upsdc.gov.in कर सकते हैं. आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर कार्यालय कार्यदिवस में हेल्प लाइन नं.-9621650066 पर जानकारी कर सकते हैं.
सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए मौका, निशुल्क कोचिंग की परीक्षा 18 दिसंबर को
आईएएस, पीसीएस व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के युवाओं को निशुल्क कोचिंग देने के लिए आगामी 18 दिसंबर को संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
ो
निदेशक समाज कल्याण राकेश कुमार ने बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 6 लाख रुपए से कम है, उनके लिये प्रयागराज, लखनऊ, हापुड़, वाराणसी, आगरा, गोरखपुर एवं अलीगढ़ में आवासीय निःशुल्क कोचिंग एवं भोजन की व्यवस्था उपलब्ध है. निदेशक समाज कल्याण राकेश कुमार ने बताया कि प्रदेश के 18 मंडल मुख्यालय पर 18 दिसम्बर, 2022 को राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा.