उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संयुक्त निदेशक ने किया गन्ना कार्यालय का निरीक्षण, कर्मचारी मिले अनुपस्थित - उत्तर प्रदेश खबर

उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के चलते बुधवार को संयुक्त प्रबंध निदेशक आरपी सिंह गन्ना कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान 5 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. इसके बाद प्रबंध निदेशक ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस कृत्य की पुनरावृत्ति होती है तो सम्बन्धित कर्मचारी के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी.

etvbharat
संयुक्त निदेशक ने किया गन्ना कार्यालय का निरीक्षण

By

Published : Nov 25, 2020, 9:50 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुरूप राजकीय कार्यालयों में निर्धारित समय पर समस्त कार्यरत कर्मचारियों की उपस्थित विभागाध्यक्षों, कार्यालयाध्यक्षों, अध्यक्षों द्वारा सुनिश्चित कराया जाए. इसी क्रम में बुधवार को संयुक्त प्रबंध निदेशक आरपी सिंह गन्ना कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान 5 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए.

अनुपस्थित कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए प्रबंध निदेशक ने कहा कि जो कर्मचारी लगातार तीन दिनों तक विलम्ब से कार्यालय पहुंचेगा तो उसके अवकाश में से एक दिन का आकस्मिक अवकाश समाप्त कर दिया जायेगा. भविष्य में अगर बार-बार इस कृत्य की पुनरावृत्ति होती है तो सम्बन्धित कर्मचारी के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी.

ग्रामीण-शहरी दूरियों को पाट रहा है रूर्बन मिशन

भारत सरकार की श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के अन्तर्गत प्रदेश के ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण कलस्टरों की पहचान की जाती है, जहां शहरी घनत्व में वृद्धि, गैर-कृषि रोजगारों के उच्च स्तर, आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने और अन्य सामाजिक-आर्थिक पैमाने बढ़ाते हुए शहरीकरण जैसी सुविधाएं देना है. रूर्बन मिशन शहर की सुविधा एवं गांव की आत्मा के विचार पर आधारित है.

रूर्बन मिशन के अन्तर्गत नगरों के नजदीक के या ऐसे ग्रामीण क्षेत्र जिनकी मैदानी तटीय क्षेत्रों में आबादी 25 से 50 हजार, पर्वतीय या जनजातीय क्षेत्रों में 5 से 15 हजार आबादी वाले भौगोलिक रूप से एक दूसरे के समीप के गांवों को मिलाकर एक क्लस्टर बनाया जाता है, इसका उद्देश्य स्थानीय आर्थिक विकास करना, आधारभूत सेवाओं को बढ़ाना और सुनियोजित रूर्बन क्लस्टरों का सृजन करना है. इस योजना को लागू कर शहरी और ग्रामीण अन्तर को समाप्त करना है. प्रदेश सरकार क्लस्टर के गांवों में गरीबी और बेरोजगारी पर बल देते हुए लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार से लगाते हुए आर्थिक विकास कर रही है.


बताते चलें कि राजधानी लखनऊ के कार्यालय में लगातार अधिकारी औचक निरीक्षण कर रहे हैं और इस निरीक्षण के बहाने कर्मचारियों को चेतावनी भी दे रहे हैं और इसका असर भी पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details