लखनऊः गुरुवार को राजधानी के मोहनलालगंज सीएचसी का ज्वाइंट डायरेक्टर हेल्थ डॉ. वीके वर्मा ने औचक निरीक्षण किया. सीएचसी के चारों तरफ फैली गंदगी को देखकर ज्वाइंट डायरेक्टर ने अधीक्षक को साफ-सफाई के आदेश दिए. वहीं अन्य विभागों की भी बारीकी से जांच की.
मोहनलालगंज सीएचसी का औचक निरीक्षण
राजधानी के मोहनलालगंज सीएचसी का औचक निरीक्षण करने पहुंचे ज्वाइंट डायरेक्टर हेल्थ डॉ वीके वर्मा ने अस्पताल के विभागों और कक्षों का निरीक्षण किया. मीडिया से बात करते हुए ज्वाइंट डायरेक्टर ने कहा कि अस्पताल में सभी स्वास्थ्य की सुविधाएं उपलब्ध हैं, लेकिन गंदगी को लेकर सीएचसी के अधीक्षक डॉ. ज्योति कामले को निर्देश दिया गया है कि जल्द साफ सफाई कराए.