लखनऊः राजधानी में सोमवार को ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (जेसीपी) नवीन अरोड़ा ने कई इलाकों का निरीक्षण किया. साथ ही लॉकडाउन में जिन मस्जिदों में जमाती मिले वहां भी पहुंचे. जेसीपी ने वजीरगंज, तालकटोरा, कैसरबाग, अमीनाबाद व सहादतगंज इलाके में जहां जमाती ठहरे थे, उन इलाकों का भी भ्रमण किया.
लखनऊ: जेसीपी नवीन अरोड़ा ने किया कई इलाकों का निरीक्षण, पीर बक्का मस्जिद भी पहुंचे - coronavirus
राजधानी लखनऊ में सोमवार को ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (जेसीपी) नवीन अरोड़ा ने कई इलाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान वे पीर बक्का मस्जिद भी पहुंचे. साथ ही लोगों से लॉकडाउन का पालन कर घरों मे रहने की अपील की.
एडीसीपी विकास चंद्र त्रिपाठी, एसीपी बाजार खाला अनिल यादव सहित भारी संख्या में फोर्स के साथ नवीन अरोड़ा ने कई इलाकों का जायजा लिया. लॉकडाउन में जो भी लोग सड़कों पर मिले उनको फटकार लगाई. साथ ही घरों में रहने की हिदायत दी. निरीक्षण के दौरान लाउडस्पीकर से लोगों से लॉकडाउन का पालन कर घरों में रहने की अपील की.
ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (जेसीपी) नवीन अरोड़ा ने जहां जमाती ठहरे थे उन इलाकों में नगर निगम द्वारा सैनिटाइज की व्यवस्था को भी देखा. साथ ही लोगों से घरों में रहने की अपील भी की. उन्होंने लोगों से कहा कि जो लोग जमातियों के साथ या संक्रमित व्यक्तियों के साथ रहे हैं, वह आगे आकर खुद बताएं, जिससे सही समय पर जांच कराकर उनका उपचार कराया जा सके.