लखनऊ:शहर में कई हॉटस्पॉट क्षेत्र बनाए गए हैं. इन क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती की गई है. इन सभी के लिए सेफ्टी गेयर बेहद जरूरी है. इस मामले पर ईटीवी भारत की टीम ने ज्वाइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर नवीन अरोड़ा से बातचीत की. उन्होंने बताया कि कई संस्थाओं और सरकार ने सेफ्टी गेयर (पीपीई किट) उपलब्ध कराए हैं. इसका पूर्ण रूप से प्रयोग किया जा रहा है.
पुलिसकर्मियों को भरपूर मात्रा में उपलब्ध कराए गए हैं सेनेटाइजर और मास्क : नवीन अरोड़ा - joint commissioner law and order naveen arora
हॉटस्पॉट क्षेत्रों में तैनात पुलिसकर्मियों के पास पर्याप्त पीपीई किट हैं, जिसका पूर्ण रूप से इस्तेमाल भी हो रहा है. इसके साथ ही हॉटस्पॉट क्षेत्रों में तैनात पुलिसकर्मी कोई भी लापरवाही करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. ये जानकारी ज्वाइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर नवीन अरोड़ा ने दी है.
नवीन अरोड़ा का कहना है कि हॉटस्पॉट क्षेत्रों में तैनात पुलिसकर्मी हों या फिर कोरोना पॉजिटिव मरीजों को लाने-ले जाने के लिए तैनात पुलिसकर्मी, सभी के लिए पीपीई किट पर्याप्त है. ये पीपीई किट थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों को सौंपी गई हैं. सैनिटाइजर और मास्क भी सभी पुलिसकर्मियों को मुहैया कराए गए हैं. मरीजों के पास जाने के लिए इसे पहनना अनिवार्य है.
वहीं हॉटस्पॉट क्षेत्रों में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को सभी नियमों को सख्ती के साथ पालन कराने के लिए कहा गया है. यदि कोई लापरवाही पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी. किसी भी व्यक्ति को हॉटस्पॉट क्षेत्र में आने की अनुमति नहीं है, पुलिसकर्मियों को ये ध्यान देना है कि कोई गलती से भी प्रवेश न करे. इसी तरह किसी को अंदर से बाहर जाने की अनुमति नहीं है.