उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: ज्वाइंट कमिश्नर ने गोमती नगर थाने का किया निरीक्षण - स्मार्ट पुलिसिंग

राजधानी लखनऊ में पुलिस कमिश्ननरी लागू होने के बाद ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने गोमती नगर थाने का निरीक्षण किया. उन्होंने स्मार्ट पुलिसिंग के लिए पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया तो साथ ही थाने के रखरखाव और अन्य कामों को लेकर निर्देश भी दिए.

joint commissioner naveen arora, naveen arora inspected gomti nagar police station, gomti nagar police station, police station in lucknow, ज्वाइंट कमिश्नर, ज्वाइंट कमिश्नर ने गोमती नगर थाने का किया निरीक्षण, ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा, स्मार्ट पुलिसिंग,लखनऊ में पुलिस कमिश्ननरी
ज्वाइंट कमिश्नर ने गोमती नगर थाने का किया निरीक्षण.

By

Published : Jan 19, 2020, 7:40 PM IST

लखनऊ: संयुक्त पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने रविवार को गोमतीनगर थाने का निरीक्षण किया और वहां के पुलिसकर्मियों द्वारा किए जा रहे कार्यो की समीक्षा भी की. इस दौरान पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश भी जारी किए गए. पुलिसकर्मियों से कहा गया है कि वे जनता से ज्यादा से ज्यादा संपर्क करें और उनके साथ अच्छा व्यवहार करें.

ज्वाइंट कमिश्नर ने थाने का किया निरीक्षण.

राजधानी लखनऊ में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हो चुकी है. पुलिस कमिश्नर की कुर्सी संभालते हुए सुरेश पांडे राजधानी की कानून व्यवस्था को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए प्रयास में जुटे हुए हैं. राजधानी को स्मार्ट पुलिसिंग देने के लिए पुलिस थाना कोतवाली का निरीक्षण किया जा रहा है.

लखनऊ में पुलिस कमिश्ननरी लागू हुई है. गोमती नगर थाने का निरीक्षण किया गया. यहां के पुलिसकर्मियों से मिलकर जनता से बातचीत और अधिकारियों के बारे में जानकारी ली गई है. नई टेक्नोलाॅजी के साथ पुलिसिंग को और अच्छा किया जाएगा.
-नवीन अरोड़ा, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर

ये भी पढ़ें:2 महीने में 250 एसी और 300 साधारण बसों का यूपी को मिलेगा तोहफा

ABOUT THE AUTHOR

...view details