उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः ज्वाइंट कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नर ने हॉटस्पॉट क्षेत्रों का किया निरीक्षण - कोरोना वायरस

कोरोना वायरस के चलते लखनऊ समेत प्रदेश के 15 जिलों के हॉटस्पॉट एरिया को सीज किया गया है. गुरुवार को राजधानी में इन स्थलों का ज्वाइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर नवीन अरोड़ा और डिप्टी कमिश्नर सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने निरीक्षण किया.

hotspot areas inspection in lucknow
हॉटस्पॉट क्षेत्रों का निरीक्षण

By

Published : Apr 9, 2020, 5:55 PM IST

लखनऊः जिले में जहां से भी कोरोना के मरीज पाए गए हैं उन हॉटस्पॉट एरिया को सीज किया गया है. गुरुवार को ज्वाइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर नवीन अरोड़ा और डिप्टी कमिश्नर सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने शहर के इन स्थलों का जायजा लिया. दोनों अधिकारियों ने आसपास की साफ-सफाई व्यवस्था भी देखी और क्षेत्रीय लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली.

हॉटस्पॉट एरिया में कड़ी निगरानी के निर्देश
दोनों अधिकारियों ने माइक और लाउडस्पीकर के माध्यम से क्षेत्रीय लोगों से पूछा कि यदि किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की दिक्कत हो तो वह बता सकता है. साथ ही ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को भी हिदायत दी कि हॉटस्पॉट पर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यदि किसी भी तरह की लापरवाही पाई जाएगी तो संबंधित कर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details