उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिपाही भर्ती 2013 में फर्जीवाड़ा: 48 सिपाहियों की नौकरी होगी निरस्त, पढ़िए पूरा मामला.. - लखनऊ ताजा खबर

सिपाही भर्ती 2013 बैच के 48 सिपाहियों की नौकरी अब खतरे में आ गई है. यूपी पुलिस की वर्षों सेवा करने के बाद उनका फर्जीवाड़ा सामने आया है. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कोटा और होमगार्ड सेवा के तहत चयनित कुल 48 सिपाहियों का चयन निरस्त करने की प्रक्रिया चल रही है.

48 सिपाहियों की नौकरी होगी निरस्त
48 सिपाहियों की नौकरी होगी निरस्त

By

Published : Jun 8, 2021, 11:57 AM IST

लखनऊ: सिपाही भर्ती 2013 बैच के सिपाहियों की भर्ती में एक फर्जीवाड़ा सामने आया है. यूपी पुलिस की वर्षों सेवा करने के बाद इसका खुलासा हुआ है. फर्जीवाड़े में 48 सिपाहियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कोटा और होमगार्ड सेवा के तहत फर्जी कोटा लगाया था. अब इन सिपाहियों की नौकरी खतरे में आ गई है. चयनित 48 सिपाहियों का चयन निरस्त करने की प्रक्रिया चल रही है. पहले चरण में प्रयागराज में तैनात तीन सिपाहियों का चयन निरस्त किया जा चुका है.

आवेदन की शर्तें
यूपी पुलिस के सिपाहियों की 2013 में भर्ती हुई थी. आवेदन करने के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और होमगार्ड सेवा के तहत कुछ अभ्यर्थियों को विशेष कोटा मिला था. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कोटा में प्रमाणपत्र देना था. इसी तरह होमगार्ड कोर्ट में शर्त थी कि कम से कम तीन वर्ष तक बतौर होमगार्ड काम करने का अनुभव हो. उस वक्त ऑनलाइन प्रकिया चली.

सत्यापन में नहीं मिला प्रमाण पत्र
इसके बाद भर्ती बोर्ड ने एक-एक सिपाहियों के कागजात का सत्यापन शुरू किया. इस दौरान पता चला कि होमगार्ड कोटे से चयनित 13 अभ्यर्थियों ने तीन साल तक नौकरी नहीं की थी. वहीं 35 अभ्यर्थियों के पास स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कोटे का प्रमाण पत्र नहीं था. इधर, नौकरी लगने के बाद सिपाहियों की विभिन्न जिलों में तैनाती हो गई थी. फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद पुलिस मुख्यालय की ओर से नोटिस देकर जवाब मांगा गया, जो लोग प्रमाण नहीं दे पा रहे हैं, उनका चयन निरस्त किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-IBPS भर्ती 2021 : बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, ऐसे करें आवेदन

चार सिपाही फंसे, तीन का चयन निरस्त
प्रयागराज में 2013 बैच के चार सिपाहियों पर फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया. इनमें आजमगढ़ निवासी अमरदीप सिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कोटे से भर्ती हुए थे, जबकि आजमगढ़ के सतवंत सिंह और उन्नाव के अमित कुमार होमगार्ड कोटे से चयन हुए थे. आरोप है कि अमरदीप सिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का प्रमाण नहीं दे पाए. इसी तरह दोनों सिपाहियों के बारे में पता चला कि उन्होंने सिर्फ एक ही साल होमगार्ड की नौकरी की थी. तीनों का चयन निरस्त किया जा चुका है. चौथे आरोपी सिपाही की जांच चल रही है. उसने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कोटे का प्रमाण पत्र देने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details