लखनऊः उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने सिंचाई विभाग और कृषि विभाग में नक्शा नवीस और मानचित्र मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है. यह आवेदन प्रक्रिया 18 दिसंबर से शुरू होकर 8 जनवरी 2024 तक चलेगी. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में संशोधन करने ऑफिस जमा करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2024 निर्धारित की गई है.
आयोग ने इन विभागों में भर्ती के लिए 14 दिसंबर को विज्ञापन जारी किया था. आयोग की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार नक्शा नवीस व मानचित्रक मुख्य परीक्षा के अंतर्गत सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश के निर्माण अधीन नक्शानवीस के 172 पद (सामान्य चयन) और 78 पद (विशेष चयन) तथा कृषि विभाग के निर्माण अधीन मानचित्रक के 33 पद (सामान्य चयन) कुल 283 पदों के लिए वेकेंसी निकाली गई है. अभ्यर्थी को ऑनलाइन आयोग की वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा.
आयोग की ओर से विज्ञापित पदों का विवरण
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग (नक्शानवीस)
- अनारक्षित 86 पद
- अनुसूचित जाति 83 पद
- अनुसूचित जनजाति 1 पद
- अन्य पिछड़ा वर्ग 25 पद
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 17 पद
- टोटल 172 पद
कृषि विभाग ( मानचित्रक)
- अनारक्षित 16 पद
- अनुसूचित जाति 06 पद
- अनुसूचित जनजाति 02पद
- अन्य पिछड़ा वर्ग 06 पद
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 03 पद
- टोटल पद 33
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग (नक्शानवीस विशेष चयन)
- अनारक्षित 00 पद
- अनुसूचित जाति 71 पद
- अनुसूचित जनजाति 03 पद
- अन्य पिछड़ा वर्ग 04 पद
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 00 पद
- टोटल पद 78
प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2022 में सफल अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदनः आयोग की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार नक्शानवीस और मानचित्रक मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की शॉर्ट लिस्टिंग उनके प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2022 के स्कोर के आधार पर की जाएगी. ऐसे में इस परीक्षा में भाग केवल वही अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे जो प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2022 में शामिल हुए हों और उन्हें आयोग की तरफ से स्कोर कार्ड जारी किया गया हो.
इस भर्ती परीक्षा में विज्ञापित पदों के संपर्क श्रेणी व 15 गुणा अभ्यर्थियों को अंतिम कट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. प्रति परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से ₹25 आवेदन शुल्क लिया जाएगा. चयन प्रक्रिया में जिन अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, उनसे बाद में मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क लिया जाएगा. भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डिटेल प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः शिक्षक भर्ती के नियम-शर्तें जारी: 90 नंबर की लिखित परीक्षा, 10 का इंटरव्यू; 3 साल में पूरी करानी होंगी भर्तियां