उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ईदगाह में लगा रोजगार मेला, सभी धर्मों के युवा नौकरी के लिए पहुंचे - ईटीवी भारत यूपी न्यूज

इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ऐशबाग ईदगाह में नौजवानों के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. यूपी के अलावा अन्य राज्यों से भी हजारों बेरोजगर युवा यहां रोजगार पाने की तलाश में आ रहे हैं.

etv bharat
नौकरी चाहते हैं

By

Published : Mar 4, 2022, 8:37 PM IST

Updated : Jun 29, 2022, 12:31 PM IST

लखनऊ: इबादतगाहों की पहचान धार्मिक काम के लिए होती है लेकिन बदलते दौर में अब लखनऊ के इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ऐशबाग ईदगाह में नौजवानों को रोजगार मेले भी लगाए जा रहे हैं. यहां बिना किसी धर्म की दीवार के सभी मज़हब और मिल्लत के लोगों को रोजगार से जोड़ने की कोशिश की जा रही है.

नौकरी चाहते हैं

राजधानी में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ऐशबाग ईदगाह में नौजवानों के लिए रोजगार मेला आयोजित किया गया. इसमें यूपी के अलावा दूसरे राज्यों से भी बढ़-चढ़कर लोग भाग ले रहे है. इस रोजगार मेले में रिटेल,अस्पताल, बैंकिंग, मैनेजमेंट फाइनेंस, मीडिया के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान किए गए है.

ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद राशीद फरंगी महली के मुताबिक इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की ओर से ऐशबाग ईदगाह में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि इस मेले का उद्देश्य लोगों को रोजगार से जोड़ना है और साथ ही कंपनियों को अच्छा कैंडिडेट देना है. ताकि हमारे मुल्क में जो बेरोजगारी है, उसे कम किया जा सके. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मजहब में लोगों की जरूरतों को पूरा करना भी एक इबदात है.

यह भी पढ़ें- आतंकी संगठन ने जिस रिटायर ब्रिगेडियर पर रखा दो करोड़ का इनाम, यूपी पुलिस ने घटाई उनकी सुरक्षा

वहीं, नौकरी पाने आए छात्रों में इस दौरान खासा उत्साह दिखा. ETV Bharat से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोगों की नौकरियां चली गई है. इससे लोग परेशान है. ऐसे में इस तरह का रोजगार मेला उनके लिए कहीं न कहीं काफी फायदे मंद साबित हो सकता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 29, 2022, 12:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details