लखनऊ: इबादतगाहों की पहचान धार्मिक काम के लिए होती है लेकिन बदलते दौर में अब लखनऊ के इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ऐशबाग ईदगाह में नौजवानों को रोजगार मेले भी लगाए जा रहे हैं. यहां बिना किसी धर्म की दीवार के सभी मज़हब और मिल्लत के लोगों को रोजगार से जोड़ने की कोशिश की जा रही है.
राजधानी में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ऐशबाग ईदगाह में नौजवानों के लिए रोजगार मेला आयोजित किया गया. इसमें यूपी के अलावा दूसरे राज्यों से भी बढ़-चढ़कर लोग भाग ले रहे है. इस रोजगार मेले में रिटेल,अस्पताल, बैंकिंग, मैनेजमेंट फाइनेंस, मीडिया के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान किए गए है.
ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद राशीद फरंगी महली के मुताबिक इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की ओर से ऐशबाग ईदगाह में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि इस मेले का उद्देश्य लोगों को रोजगार से जोड़ना है और साथ ही कंपनियों को अच्छा कैंडिडेट देना है. ताकि हमारे मुल्क में जो बेरोजगारी है, उसे कम किया जा सके. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मजहब में लोगों की जरूरतों को पूरा करना भी एक इबदात है.