उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेरोजगारों के लिए बंपर भर्तीः 54 कंपनियां 63552 युवाओं को देंगी नौकरियां, बस करना होगा ये काम

लखनऊ के आईटीआई अलीगंज में बड़े स्तर पर यूपी के युवाओं के लिए जॉब फेयर (Job fair in Lucknow) का आयोजन किया जा रहा है. इस रोजगार मेले में प्राइवेट कंपनियां हर तरह की नौकरियां देने पहुंच रही हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 8, 2023, 3:29 PM IST

लखनऊः यूपी के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. विभिन्न निजी कंपनियां हजारों युवाओं को रोजगार देने जा रही हैं. लखनऊ के आईटीआई अलीगंज में 11 दिसंबर को एक बड़े रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस रोजगार मेले में देश के विभिन्न प्रदेशों से करीब 54 कंपनियां युवाओं को विभिन्न पदों के लिए जॉब ऑफर करेगी. इस जॉब फेयर में प्रदेश के विभिन्न आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवा सहित पॉलिटेक्निक, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक व परास्नातक कर चुके युवा इन नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आईटीआई अलीगंज के प्रधानाचार्य राजकुमार यादव ने बताया कि संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की तरफ से प्रदेश के सभी युवाओं के लिए जॉब फेयर का आयोजन किया गया है.

18 से 45 साल के लोग कर सकते हैं आवेदन.
6352 पदों के लिए मांगे गए आवेदनराजकुमार यादव ने बताया कि इन 54 कंपनियों की तरफ से कुल 6352 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. जॉब फेयर में आने वाली कंपनियां युवाओं को 10 से लेकर 40 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन व अन्य सुविधाएं प्रदान करेंगी. आईटीआई के ट्रेनिंग काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर एमए खान ने बताया कि इस जॉब फेयर में 18 से 45 आयु वर्ष के अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं. उन्हें बताया कि इस जॉब फेयर में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को अपने बायोडाटा व सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों को लेकर 11 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे तक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई अलीगंज में उपस्थित होना होगा. जॉब फेयर में आने के बाद अभ्यर्थियों को अपना बायोडाटा जिस कंपनी में वह जॉब चाहते हैं. उसके स्टॉल पर जाकर अपना बायोडाटा जमा करना होगा. इसके अलावा एक जॉब फेयर में बने एक कॉमन प्लेटफार्म पर भी वह अपना बायोडाटा जमा करा देंगे. जहां से उनका बायोडाटा सभी कंपनियों को भी भेज दिया जाएगा. इसके बाद वह अपनी मांग के अनुसार अभ्यर्थियों को नौकरी के लिए कॉल करेंगे.
10 से 40 हजार रुपये प्रतिमाह की मिलेगी नौकरी.
ऑटोमोबाइल और आईटी कंपनियां भी देंगी नौकरी आईटीआई के ट्रेनिंग काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर एमए खान ने बताया कि सॉफ्टवेयर में देश के विभिन्न प्रदेशों से कई कंपनियां आ रही हैं. जिसमें ऑटोमोबाइल सेक्टर, आईटी सेक्टर, सेल्स एंड सर्विसेज ओर फाइनेंस से जुड़ी कंपनियां प्रमुख रूप से आ रही है. इस जॉब फेयर में पोस्ट सर्विस एंड सॉल्यूशन की तरफ से सबसे अधिक 400 पदों के लिए, पेटीएम सर्विस प्राइवेट लिमिटेड 250 पद, हीरो साइकिल लिमिटेड 500 पद, पीपल ट्री ऑनलाइन 301 पद, रेडिएंट पॉलिमर प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से 200 पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. इसके अलावा दो दर्जन कंपनियां ऐसी हैं, जो करीब 100 से अधिक अभ्यर्थियों का चयन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details