लखनऊ : मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई अलीगंज में रोजगार मेले का आयोजन किया गया था इस रोजगार मेले में देश के विभिन्न प्रदेशों से कोई 73 कंपनियां की तरफ से 10039 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाना था. पर इस जॉब फेयर में कंपनियों की ओर से जितने पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी उसके सापेक्ष अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए पहुंचे थे. आईटीआई की ओर से जारी सूचना के अनुसार पूरे दिन चले इस जॉब फेयर में कल 2015 अभ्यर्थियों को विभिन्न कंपनियों द्वारा ऑफर लेटर जारी किए गए. वहीं जिन कंपनियों ने अभ्यार्थियों के इंटरव्यू किए हैं उन्हें अगले कुछ दिनों में अपॉइंटमेंट लेटर भेजा जाएगा.
विधायक नीरज बोरा ने किया जॉब फेयर का उद्घाटन
जॉब फेयर का उद्घाटन लखनऊ उत्तरी के विधायक डॉ. नीरज बोरा द्वारा किया गया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत प्रदेश के युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए सरकार ने क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्योग विकास केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में इस विशाल जॉब फेयर का आयोजन किया गया है. प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के रोजगार देने के सपने को सरकार करने के लिए प्रदेश के हर छोटे बड़े संस्थान इसमें अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं. मुख्यमंत्री मिशन रोजगार के अंतर्गत लोगों को रोजगार दिलाने के लिए प्रधानाचार्य एवं प्लेसमेंट अधिकारियों द्वारा दिन-रात मेहनत कर कंपनियों को एक जगह पर लाना किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है.