लखनऊ:जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार को हुए बवाल के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस हाई अलर्ट पर है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के साथ-साथ यूपी पुलिस ने सभी विश्वविद्यालयों में अलर्ट जारी किया है.
JNU हिंसा: AMU समेत उत्तर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में हाई अलर्ट - jnu violence high alert in all universities of the state
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हिंसा के बाद यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय सहित राज्य भर के विश्वविद्यालयों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.
![JNU हिंसा: AMU समेत उत्तर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में हाई अलर्ट etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5610388-thumbnail-3x2-image.jpg)
एएमयू समेत प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में हाई अलर्ट.
इसमें अलीगढ़ पुलिस को किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए अलर्ट कर दिया गया है. साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस को यूनिवर्सिटी प्रशासन से संवाद रखने के निर्देश दिए गए हैं.
इसी को लेकर यूपी के सभी विश्वविद्यालयों में अतिरिक्त बल तैनात किया है. इसमें इलाहाबाद विश्वविद्यालय और काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) वाराणसी में भी अलर्ट है.