उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुमताज कॉलेज को 113 रनों से हराकर फाइनल में पहुंचा जेएनपीजी कालेज

मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर इंटर कॉलेजिएट क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन में मुमताज कॉलेज को हराकर जेएनपीजी कॉलेज फाइनल में पहुंच गया. फाइनल मैच शिया पीजी कॉलेज और जेएनपीजी कॉलेज के बीच सुबह 9 बजे खेला जाएगा.

फाइनल में पहुंचा जेएनपीजी कॉलेज
फाइनल में पहुंचा जेएनपीजी कॉलेज

By

Published : Mar 18, 2021, 12:57 PM IST

लखनऊ:शिया पीजी कॉलेज की ओर से आयोजित खतीब-ए-अकबर मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर इंटर कालेजिएट क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन जेएनपीजी कॉलेज और मुमताज कॉलेज के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. मुकाबले मेंम जेएनपीजी कॉलेज ने खेल के हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मुमताज कॉलेज को 113 रनों से हराया और विशाल अंतर से एक-तरफा जीत दर्ज की.

जेएनपीजी ने जीता टॉस
दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में जेएनपीजी कॉलेज ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जेएनपीजी कॉलेज की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 192 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसमें ध्रुव विपिन ने 32 गेदों में सर्वाधिक 54 रन बनाए. वहीं प्रदीप कुमार नें 24 गेंदों में 45 रन बनाए.

मुमताज कॉलेज टीम 75 रन पर आल ऑउट
जवाब में उतरी मुमताज कॉलेज की पूरी टीम 20 ओवर में 79 रन बनाकर आउट हो गई. जेएनपीजी कॉलेज के तन्मय तिवारी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. खेल निदेशक डाॅ. कुंवर जय सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 मार्च को शिया पीजी कॉलेज और जेएनपीजी कॉलेज के बीच सुबह 9 बजे से खेला जायेगा. खेल में विजेता को दोपहर एक बजे पुरस्कृत किया जाएगा.

ये लोग हुए उपस्थित
इस अवसर पर खेल निदेशक डाॅ. कुंवर जय सिंह, डाॅ. प्रदीप शर्मा, डाॅ. एमके शुक्ला, डाॅ. अरमान तकवी, डाॅ. आशीष राय आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details