लखनऊ: कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद शनिवार को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे. कार्यालय पहुंचते ही उन्होंने बीजेपी कार्यालय परिसर स्थित मंदिर में माथा टेका और इसके बाद वह भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के कक्ष में पहुंचे. जितिन प्रसाद ने भाजपा की नीतियों और केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भरोसा जताया. भाजपा में शामिल होने के बाद आज पहली बार यूपी के पार्टी कार्यालय में पहुंचे जितिन प्रसाद से स्वागत के लिए कोई वरिष्ठ नेता उनके स्वागत में नहीं दिखा. बता दें कि बीते 9 जून को जितिन प्रसाद ने दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी.
जितिन प्रसाद शनिवार को जब पार्टी के दफ्तर में पहुंते तो उस वक्त भाजपा का कोई भी वरिष्ठ नेता उनके स्वागत में नहीं दिखा. पार्टी दफ्तर में जाते ही उन्होंने सबसे पहले परिसर में स्थित मंदिर में माथा टेका. उसके बाद भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के कक्ष में गए. इस दौरान भी उनके स्वागत में पार्टी का कोई वरिष्ठ नेता नहीं था. बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव से पहले दूसरे दलों से आने वाले ब्रजेश पाठक, रीता बहुगुणा जोशी और स्वामी प्रसाद मौर्य के स्वागत में भाजपा दफ्तर का नजारा कुछ और ही था. उन सभी के स्वागत में पार्टी दफ्तर में बाकायदा अलग से मंच सजाया गया था और नेताओं, कार्यकर्ताओं का जमावड़ा था. लेकिन इस बार यह सब कुछ देखने को नहीं मिला.