लखनऊ :हरिद्वार में भड़काऊ और विवादित बयान देने के मामले में वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है. मुसलमानों के खिलाफ धर्म संसद में जहर उगलने पर देश में हो रही आलोचनाओं के बाद, जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी के बोल हल्के पड़ गए हैं. त्यागी ने मीडिया में बयान जारी कर कहा है कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा सुरक्षित मुसलमान भारत में हैं. जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ने पाकिस्तान में भी CAA कानून बनाए जाने की बात कही है.
दरअसल, हरिद्वार में धर्म संसद के नाम पर हुए कार्यक्रम में मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ बयान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. उत्तराखंड के हरिद्वार में हुए धर्म संसद नामक कार्यक्रम का वीडियो वायरल पूरे देश में वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कई लोगों को धर्म विशेष के खिलाफ मारने और कत्ल करने के लिए उकसाया जा रहा है.
उत्तराखंड पुलिस ने इस मामले में सबसे पहले वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी के खिलाफ केस दर्ज किया था. इसके बाद कई अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि पूरे देश में आलोचनाओं के बाद वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी के बोल अब नर्म पड़ गए है. त्यागी ने कहा की पूरी दुनिया में मुसलमान सबसे ज्यादा भारत में ही सुरक्षित हैं.