लखनऊ:बंगाल में कथित मुस्लिम तुष्टीकरण को लेकर जितेंद्र कुमार त्यागी उर्फ वसीम रिजवी की आने वाली फिल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल (The Diary of West Bengal) पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कड़े एक्शन को लेकर त्यागी ने भी ममता बनर्जी को निशाने पर लिया है. जितेंद्र कुमार त्यागी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा है कि ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) हर उठने वाली आवाज को खामोश करना चाहती हैं.
द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल पर जितेंद्र कुमार त्यागी ने कहा- हर उठने वाली आवाज बंद कर देती हैं ममता बनर्जी - द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल
द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल (The Diary of West Bengal) जितेंद्र कुमार त्यागी (Jitendra Kumar Tyagi ) उर्फ वसीम रिजवी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हर उठने वाली आवाज को खामोश करना चाहती हैं.
त्यागी ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद से मानव अधिकार आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक 700 से अधिक हिंदुओं की हत्या हो चुकी है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश से लगातार घुसपैठ की जाती है. फर्जी वोटिंग लिस्ट बनाई जाती है फर्जी वोट बनते हैं. फर्जी आधार कार्ड बनाए जाते हैं. ममता बनर्जी मुस्लिम तुष्टिकरण की निशानी बन चुकी हैं.
'द केरल स्टोरी' को लेकर छिड़े विवादों के बीच पश्चिम बंगाल की राजनीति में अब आने वाले हिंदी फिल्म 'द डॉयरी ऑफ वेस्ट बंगाल' को लेकर सियासत शुरू हो गई है. पश्चिम बंगाल पुलिस ने राज्य की छवि खराब करने के आरोप में द डॉयरी ऑफ वेस्ट बंगाल फिल्म के निर्देशक सनोज मिश्रा को नोटिस भेजकर तलब किया है. कोलकाता पुलिस डीसी (उत्तर) तरुण हलदर ने बताया कि एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर हमने एमहर्स्ट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की है और जांच शुरू कर दी है.
जितेंद्र कुमार त्यागी ने ईटीवी भारत से कहा कि जितनी जानकारी उनको है, उसके मुताबिक बंगाल में चुनाव जीतने के बाद अब तक ममता बनर्जी के राज में 700 हिंदुओं की हत्या हो चुकी है. सैकड़ों की संख्या में बलात्कार हुए हैं. हिंदुओं का उत्पीड़न लगातार बढ़ता जा रहा है. पश्चिम बंगाल से घुसपैठ चरम पर है. यहां एनआरसी की बहुत अधिक जरूरत है. इन्हीं सारे विषयों पर जब फिल्म बनाई जा रही है, तो ममता बनर्जी आवाज को दबाने की कोशिश में लगी हुई है.
ये भी पढ़ें- कंपनी के केयरटेकर ने महिला कर्मचारी से कहा- एक रात मेरे साथ बिताओ, FIR दर्ज