लखनऊ:ट्रिपल तलाक बिल राज्यसभा से पास गया है. बिल पास होने पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव और सीनियर एडवोकेट जफरयाब जिलानी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी पर्सनल लॉ को खत्म करके यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू कराना चाहती है.
ट्रिपल तलाक बिल को सुप्रीम कोर्ट में करेंगे चैलेंज: जफरयाब जिलानी - lucknow news
ट्रिपल तलाक बिल राज्यसभा से पास होने पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव जफरयाब जिलानी ने बड़ा बयान दिया है. ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि ट्रिपल तलाक बिल को हम सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज करने के लिए तैयार हैं.
![ट्रिपल तलाक बिल को सुप्रीम कोर्ट में करेंगे चैलेंज: जफरयाब जिलानी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3991868-thumbnail-3x2-image.bmp)
बीजेपी पर्सनल लॉ को खत्म करके यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू कराना चाहती है. इसलिए इतनी मेहनत करके बीजेपी यह बिल लाई है और इसको आज किसी तरह राज्यसभा में पास करा लिया है. जिसपर अब बहुत जल्द पर्सनल लॉ बोर्ड की लीगल कमेटी गौर कर के इसको सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज करेगी. अगर इस बिल को सेलेक्ट कमेटी को भेजा जाता तो हम बेहतर समझते, लेकिन जबकि अब यह बिल राज्यसभा से पास हो गया और अब राष्ट्रपति भी इस पर मुहर लगा देंगे तो यह कानून बन जायेगा. जिसको हम चैलेंज करने के लिए तैयार है.
- जफरयाब जिलानी, सचिव, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड
बता दें आज राज्यसभा में बिल के पक्ष में 99 जबकि विपक्ष में 84 वोट पड़े हैं. अब बिल को राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा और उनके हस्ताक्षर के बाद यह कानून का रूप लेगा.