रामपुरः जिला पंचायत सदस्य की सभी 34 सीटों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इन नतीजों में सपा ने अपना परचम लहराया है.
जिला पंचायत सदस्य पद की सभी 34 सीटों पर पार्टी वार नतीजे
- सपा- 11
- बीजेपी- 7
- बसपा- 2
- कांग्रेस- 2
- निर्दलीयों- 12
22:25 May 04
रामपुर में पंचायत चुनाव के परिणामों सपा ने लहराया परचम
रामपुरः जिला पंचायत सदस्य की सभी 34 सीटों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इन नतीजों में सपा ने अपना परचम लहराया है.
जिला पंचायत सदस्य पद की सभी 34 सीटों पर पार्टी वार नतीजे
22:20 May 04
भाजपा को महज 6 तो बसपा को मिली 10 सीटें, सपा ने लहराया परचम
बलरामपुरः त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के नतीजे लगभग घोषित कर दिए गए हैं. जिले के सभी 799 ग्राम पंचायतों, 993 क्षेत्र पंचायत सदस्यों और 10038 ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनावी रिज़ल्ट सामने आ चुका है। जिले में कई नए उम्र के प्रधान बने हैं तो कई ऐसे हैं, जिनके ऊपर जनता सालों से भरोसा जताती आ रही है। जिले के पंचपेड़वा ब्लॉक में स्थित ग्राम पंचायत औरहवा में प्रत्यशी की असमय मृत्यु हो जाने के कारण दोबारा चुनाव होंगे। जिसका रिज़ल्ट आने वाले 11 मई को घोषित किया जाएगा.
जिला पंचायत सदस्य की कुल सीट- 40
सीटों पर पार्टी वाइज जीत का आंकड़ा
वार्ड नंबर 01 इमिलिया कोडर से बसपा समर्थित इरशाद आलम जीते
वार्ड नंबर 02 रामनगर से बसपा समर्थित साजिद खान जीते
वार्ड नंबर 03 भगवानपुर शिवपुर से बीजेपी समर्थित नवीन विक्रम सिंह जीते
वार्ड नंबर 04 लक्ष्मीनगर बीजेपी समर्थित चंद्र शेखर यादव जीते
वार्ड नंबर 05 रतनपुर से बसपा समर्थित कौशर हुसैन जीते
वार्ड नंबर 06 गैंसड़ी से सपा समर्थित शाहबाज खान जीते
वार्ड नंबर 07 जरवा बनगाई से सपा समर्थित प्रत्याशी कनीज फातिमा जीती
वार्ड नंबर 08 त्रिरकोलिया से पुष्पा सिंह जीती- निर्दलीय प्रत्याशी
वार्ड नंबर 09 गौरा बगनहा से सपा समर्थित प्रत्याशी दूध नाथ यादव जीते
वार्ड नंबर 10 पिपरहवा विशुनपुर रेनू सिंह जीती - निर्दल
वार्ड नंबर 11 नवानगर से कॉंग्रेस समर्थित अरुणिमा सिंह जीती
वार्ड नंबर 12 शिवानगर से बीजेपी समर्थित निर्मला यादव जीती
वार्ड नंबर 13 मुड़ीला से बसपा समर्थित इमरान जीते-निर्दल
वार्ड नंबर 14 महराजगंज तराई से आफताब आलम जीते- बसपा
वार्ड नंबर 15 मोतीपुर से बसपा समर्थित रेशमा सलमान जीती
वार्ड नंबर 16 हरैया सतघरवा से सपा समर्थित किरन यादव जीती
वार्ड नंबर 17 चौधरीडीह से बीजेपी समर्थित आरती देवी जीती
वार्ड नंबर 18 शिवपुरा से बसपा समर्थित जगदम्बा शरण जीते
वार्ड नंबर 19 ललिया से कुंवर खंडेलवाल जीते- निर्दल
वार्ड नंबर 20 मथुरा से बसपा समर्थित रेहाना जीती
वार्ड नंबर 21 कैलाशगढ़ से सपा समर्थित राकेश पासवान जीते
वार्ड नंबर 22 बेलवा सुलतानजोत से सपा समर्थित प्रत्याशी लक्ष्मी देवी जीती
वार्ड नंबर 23 गंगापुर बांकी से संजय शुक्ला जीते- निर्दलीय प्रत्याशी
वार्ड नंबर 24 कोइलरा सुनील कुमार उर्फ पप्पू चौधरी जीते- निर्दल
वार्ड नंबर 25 खगईजोत से बीजेपी समर्थित प्रत्याशी वंदना राव जीती
वार्ड नंबर 26 रामपुर बंघुसरा से वीरेंद्र मिश्रा वीरू जीते- निर्दल
वार्ड नंबर 27 पिपरी कोलहई से बसपा समर्थित अनीसा वर्मा जीत
वार्ड नंबर 28 अगया बुजुर्ग से ओमप्रकाश गिरी जीते - निर्दल
वार्ड नंबर 29 पटियाला ग्रिन्ट से सपा समर्थित महविश खान जीते
वार्ड नंबर 30 शाहपुर इटाई से बसपा समर्थित राम प्रताप वर्मा जीते
वार्ड नंबर 31 महुआधनी से ध्रुव यादव जीते- निर्दल
वार्ड नंबर 32 उतरौला ग्रामीण से बीजेपी समर्थित राम दयाल यादव जीते
वार्ड नंबर 33 मनापार बहेरीया से सपा समर्थित अब्दुल कय्यूम जीते
वार्ड नंबर 34 टेढ़वा तप्पाबांक से अकाल बानो जीती- बसपा
वार्ड नंबर 35 गैंडास बुजुर्ग से ध्रुव कुमार भारती जीते- निर्दल
वार्ड नंबर 36 इटाईरामपुर से सपा समर्थित प्रत्याशी किताबुन्निशा जीती
वार्ड नंबर 37 बुधीपुर से अहमद रजा उर्फ गुड्डू जीते- निर्दल
वार्ड नंबर 38 रेहराबाज़ार से सपा समर्थित इंदुमती जीती
वार्ड नंबर 39 सराय ख़ास से आरती देवी जीती-निर्दल
वार्ड नंबर 40 सदुल्ला नगर से सपा समर्थित तर्रानुम बनो
22:12 May 04
हापुड़ में 19 में से सिर्फ 3 सीट ही जीत सकी भाजपा
हापुड़ः जिला पंचायत चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार नहीं रहा. जिले में भाजपा मात्र तीन सीटों पर सिमट कर रह गई. वहीं अन्य 16 सीटों पर बसपा और सपा ने कब्जा जमाया
जिला पंचायत के वार्ड नंबर 1 से रविन्द्र, वार्ड 2 से नसरीन जहां, 3 से सुनीता, 4 से आभा, 5 से रेखा नागर, 6 से तमकीन, 7 से रुचि यादव, 8 से पूजा, 9 से अजुर्न, वार्ड 10 से सतीश प्रधान, वार्ड 11 से शीतल, 12 से सिमरन, वार्ड 13 से भावना, 14 से ममता, 15 से राशिद अली, वार्ड 16 से शिखा तोमर, 17 से फराना, 18 से उमेश और वार्ड नंबर 19 से सुमित
21:56 May 04
अयोध्या में समाजवादी पार्टी का परचम
अयोध्याः राममंदिर के नाम पर भाजपा ने केंद्र सहित देश के अधिकांश हिस्सों पर सत्ता प्राप्त कर ली. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उसका वही किला ढह गया है. इस चुनाव में
समाजवादी पार्टी ने परचम लहराया है.
जिला पंचायत की 40 में से 22 सीटों पर सपा का कब्जा
19:34 May 04
मोहनलालगंज से 4 जिला पंचायत सीटों के परिणाम घोषित
लखनऊः उत्तर प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं. वहीं राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज की चार जिला पंचायत सीटों की अगर बात की जाए तो काफी उठापटक के बाद वार्ड नंबर 18, 19, 20, और 21 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं.
मोहनलालगंज की 4 सीटों में से 2 पर सपा ने बाजी मारी है. वहीं एक सीट पर भाजपा और एक पर बसपा ने जीत दर्ज की. वार्ड नंबर 18 से मोहनलालगंज विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक की पत्नी श्रीमती विजयलक्ष्मी ने जीत दर्ज की है. वहीं वार्ड नंबर 19 से बसपा कैंडिडेट अमरेंद्र भारद्वाज, वार्ड नंबर 20 से भाजपा के जितेंद्र जायसवाल तथा वार्ड नंबर 21 से सपा के अरुण यादव ने परचम लहराया है.
19:24 May 04
सपा 13 सीटों के साथ सबसे आगे, बसपा और निर्दलीय भी चमके
कानपुरः महानगर पंचायत चुनाव के परिणाम आ गए हैं आपको बता दें कि कानपुर के सभी 590 ग्राम क्षेत्र के ग्राम प्रधान पदों के परिणाम भी आ गए हैं नई बात की जाए जिला पंचायत सदस्य की तो कानपुर के 32 जिला पंचायत सीटों में सभी के परिणाम आ गए हैं आपको बता दें कि परिणामों में समाजवादी पार्टी ने बढ़त बनाकर 13 सीटों पर जीत दर्ज की है तो मैं दूसरे स्थान पर बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है बहुजन समाज पार्टी के पांच प्रत्याशी विजय हुए हैं वही 6 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने परचम लहराया है.
जिला पंचायत क्षेत्र में जीते प्रत्याशीः-
राधन से राज दिवाकर विजय (भाजपा)
नानामऊ से योगेंद्र सिंह (सपा)
वरांडा से महमूद अली (सपा)
चौबेपुर से सोमवती संखवास (सपा)
परास से सुमनलता (सपा)
कोठरा मकरंदपुर से शिवनाथ निषाद (बसपा)
समुहि से सोमवती निषाद (निर्दलीय)
सिकटिया से कमलेश निषाद (भाजपा)
सरसौल से मीना वर्मा (सपा)
नरवल से मनोज यादव (सपा)
पाली भोगीपुर से विराज (भाजपा)
मालो से अश्वनी दीक्षित (भाजपा)
चौबेपुर से प्रवीण त्रिपाठी (सपा)
पेम से राजू दीवाकर (सपा)
ककवन से मीना गौतम (सपा)
कसिगवा से अदिति राजपूत (भाजपा)
मुस्ता से कार्तिकेय शुक्ला (सपा)
बिल्हन से कृष्ण मुरारी (बसपा)
घिमऊ से अवकाश सिंह (निर्दलीय)
बेहटा बुजुर्ग से प्रीति यादव (सपा)
वीरेन खेड़ा से कुलदीप यादव (सपा)
पतारी से राजनारायण (बसपा)
कुदौली से अतर सिंह (सपा)
गिरसी से सप्निल वरुण (भाजपा)
पतारा से प्रवीण मिश्रा (बसपा)
पड़री लालपुर से बाबोल (निर्दलीय)
कठारा से सोनी देवी (निर्दलीय)
जामू से रीता सिंह (निर्दलीय)
रमईपुर से दिनेश सिंह (बसपा)
सचेंडी से कमला सिंह चौहान (भाजपा)
कल्याणपुर से निशा निषाद (भाजपा)
बिंनौर से सुनीता (निर्दलीय)
19:11 May 04
महेंद्र पाण्डेय के संसदीय क्षेत्र में सपा ने लहराया परचम
चंदौलीः केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय के संसदीय क्षेत्र में सपा ने परचम लहराया है. जिले में 35 जिला पचायत सदस्यों की मतगणना पूरी हो गई. इसमें समाजवादी पार्टी को सर्वाधिक 10 सीट मिली हैं. जबकि भाजपा को 8 सीटों से ही संतुष्ट होना पड़ा. वहीं बसपा को 6 मिली है. हालांकि अभी कई सीटों पर औपचारिक घोषणा नहीं हुई है.
भाजपा --- 8 सीट
सपा --- 10 सीट
बसपा --- 6सीट
निर्दल --- 9 सीट
अन्य --- 2 सीट (भागीदारी मोर्चा और समाजवादी जनवादी पार्टी )
जिले में ब्लॉक वार सदस्यों के जीत की सूचीः-
चंदौली सदर ब्लॉक
धानापुर ब्लॉक
सकलडीहा ब्लॉक
चहनियां ब्लॉक
नौगढ़ ब्लॉक
शाहबगज ब्लॉक
चकिया ब्लॉक
बरहनी ब्लॉक
नियमताबाद ब्लॉक
19:03 May 04
भाजपा को मिली छह सीटें, कांग्रेस का सूपड़ा साफ
अमरोहाः जिले में जिला पंचायत सदस्य का रिजल्ट जारी.
कुल सीट - 27
18:24 May 04
फर्रुखाबाद में दिखा सपा का दम, 30 में तीन सीटों पर ही सिमटी भाजपा
फर्रुखाबादःजिला पंचायत सदस्यों के चुनाव में बीजेपी 30 में से 3 सीटों पर ही सिमट गई. कई जगह तो भाजपा प्रत्याशी पांचवें स्थान पर खिसक गए. ऐसा लगता है मतदाताओं ने भाजपा शासन और फर्रुखाबाद के भ्रष्ट प्रशासन के खिलाफ जमकर गुबार निकाला है.
जिला पंचायत सदस्य सीट पर जीते प्रत्याशी
ब्लॉक राजेपुर
ब्लॉक शमशाबाद
ब्लॉक कायमगंज
ब्लॉक नवाबगंज
ब्लॉक मोहम्मदाबाद
ब्लॉक कमालगंज
ब्लॉक बढ़पुर