लखनऊ:अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में मंगलवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच दूसरा अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेला जा रहा है. मैच शुरू होने से पहले स्टेडियम की पिच को लेकर एक्सपर्ट की द्वारा जिस तरीके की भविष्यवाणी की गई थी वह सच साबित होती दिख रही है.
झूलन गोस्वामी और राजेश्वरी की धारदार गेंदबाजी, दक्षिण अफ्रीका 157 सिमटी - south africa cricket match in agra
लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच मुकाबले में झूलन गोस्वामी और राजेश्वरी की धारदार गेंदबाजी देखने को मिली. जहां, तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने 10 ओवर में 42 रन देकर 4 विकेट झटके तो राजेश्वरी ने 9 ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट लिए.
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी का फैसला लिया तो भारतीय टीम 177 रन के स्कोर पर ही सिमट गई जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम में भारत के खिलाफ आठ विकेट से जीतकर बढ़त बना ली. वहीं आज भारतीय टीम ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी का फैसला सही साबित हुआ. अच्छी गेंदबाजी के चलते पूरी टीम 157 रन पर ऑल आउट हो गई. भारतीय महिला झुलन गोस्वामी की शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 42 रन देकर चार विकेट लिए तो राजेश्वरी राजेश्वरी ने 3 विकेट झटके.
157 रनों पर सिमटी दक्षिण अफ्रीका की टीम
अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम में मंगलवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच दूसरा एक दूसरी मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया. भारतीय टीम की शानदार गेंदबाजी के चलते दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 157 रनों के स्कोर पर सिमट गई. इस मैच में पहले मैच की हार को बराबर करने का मौका भारतीय टीम के पास है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका ने बड़ा लक्ष्य नहीं दिया है. वहीं, शुरुआती 10 ओवर मैच के लिए निर्णायक साबित होंगे.
फार्म में लौटे भारतीय गेंदबाज
दूसरे एकदिवसीय मैच में भारतीय गेंदबाज जबरदस्त फार्म में दिख रहे हैं. अपनी धारदार गेंदबाजी के चलते जहां पूरी दक्षिण अफ्रीका की टीम को 157 रनों के मामूली स्कोर पर समेट दिया. भारतीय टीम की तरफ से तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने 10 ओवर में 42 रन देकर 4 विकेट झटके तो राजेश्वरी ने 9 ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट लिए तो मानसी जोशी ने दो विकेट लिए.