लखनऊ: बिजली विभाग उपभोक्ताओं की कसौटी पर खरा नहीं उतर पा रहा है. ऊर्जा विभाग उपभोक्ता सुविधा के नाम पर तमाम योजनाएं संचालित कर रहा है, लेकिन उसका लाभ उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहा है.
नये कनेक्शन के लिए झटपट योजना
ऊर्जा विभाग नये कनेक्शन के लिए झटपट योजना संचालित कर रहा है, लेकिन आनलाइन संचालित की जा रही इस योजना में झटपट जैसी कोई बात नजर नहीं आ रही है. इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि लेसा में 350 से अधिक संख्या में नये कनेक्शन के आवेदन लम्बित पड़े हुए हैं. आवेदकों को झटपट कनेक्शन मिलना तो दूर काफी देरी से भी नहीं मिल पा रहा है.
क्या है झटपट योजना
आवेदकों को जल्दी बिजली कनेक्शन मिल सके, इसके लिए प्रदेश सरकार ने ऊर्जा विभाग में बीते मार्च माह में झटपट कनेक्शन योजना की शुरूआत की थी. आनलाइन शुरू की गई इस योजना का मकसद उपभोक्ताओं को बिना भागदौड़ के जल्द कनेक्शन उपलब्ध कराना था.
आनलाइन शुरू की गई, इस योजना में भी उपभोक्ताओं को जल्द कनेक्शन मिलना मुश्किल हो रहा है. कनेक्शन के आनलाइन आवेदन के बावजूद उपभोक्ताओं को कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, जबकि विभाग उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान करने के बजाय अपनी दिक्कतों को ही गिना रहा है.