लखनऊ:राजधानीमें रविवार को अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है तथा न्यूनतम तापमान 17. 9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री अधिक है. सोमवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिले आगरा, अलीगढ़, मेरठ और मुजफ्फरनगर के आसपास नम इलाकों में आज और कल गरज चमक के साथ बारिश होगी. बारिश होने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से 3 डिग्री गिरावट दर्ज की जाएगी.
राजधानी लखनऊ में मौसम सामान्य बना हुआ है. दिन में तेज धूप निकलने के साथ ही सुबह और रात में हल्की सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को तेज धूप खिली रहेगी.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहाड़ों पर चल रही पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश की संभावना बनी हुई है. सोमवार और मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नम स्थानों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.
जानिए सोमवार को अपने शहर का अनुमानित तापमान
शहर | न्यूनतम तापमान |