लखनऊ:राजधानी लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के घर से जेवर चोरी हो गया. महिला ने घर में काम करने वाली महिला पर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
अलमारी में रखे जेवर चोरी, नौकरानी पर लगाया आरोप - रिवर बैंक कॉलोनी में चोरी
राजधानी लखनऊ में एक महिला के घर से जेवर चोरी हो गए. महिला ने घर में काम करने वाली नौकरानी पर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है.
पुलिस ने दर्ज किया केस
थाना क्षेत्र के सी 11/2 रिवर बैंक कॉलोनी निवासी ज्ञान गरिमा शुक्ला ने पुलिस को दी तहरीर देकर बताया कि वह कई सालों से मकान में अकेले रहती है. कुछ दिन पहले उनकी तबीयत कुछ खराब रहने लगी तो उनकी बेटी ने एक एजेंसी से ज्योति शुक्ला नाम की महिला को देखरेख के लिए रखा हुआ था. ज्ञान गरिमा ने बताया कि 16 अप्रैल को ज्योति तबीयत खराब होने की बात कहकर चली गयी थी. इसके बाद जब वह कमरे में गई तो अलमारी का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे जेवर गायब थे. वजीरगंज थाना के इंस्पेक्टर घनश्याम मणि त्रिपाठी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है.