लखनऊःकमिश्नरेट पुलिस क्राइम को लेकर भले ही अपनी पीठ थपथपा रही हो लेकिन टप्पेबाज खुलेआम दिनदहाड़े बेखौफ होकर घटना को अंजाम देते नजर आ रहे हैं. काकोरी के सिकरौरी गांव में दिनदहाड़े तीन अज्ञात लोगों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि इन तीन लोगों में एक महिला भी शामिल थी. वहीं शातिर बदमाशों ने चोरी का एक शर्मनाक तरीका अपनाया और किसान के घर में चोरी की.
बुजुर्ग महिला से लाखों की टप्पेबाजी
काकोरी के सिकरौरी गांव में दिनदहाड़े महिला समेत तीन अज्ञात लोग मंगलवार को पानी पीने के बहाने एक किसान के घर में घुसे. उस वक्त घर में सिवाए बुजुर्ग महिला के कोई नहीं था. चोरों ने बुजुर्ग महिला से पानी का आग्रह किया. जिस पर बुजुर्ग महिला मदद करने के लिहाज से पानी लेने चली गई. जैसे ही वह पानी लेने गई तभी तीनों अंदर घुस गए और अलमारी में रखे गहने लेकर चंपत हो गए. यही नहीं चोरों ने चलते समय दरवाजे की बाहर से कुंडी भी लगा दीं.
दिनदहाड़े उड़ाए गहने
घर का सामान बिखरा देख बुजुर्ग महिला ने शोर मचा दिया. शोर सुनकर पड़ोसी पहुंचे, इसी बीच पति अनवारुल हक भी घर पर आ पहुंचे. पीड़ित ने थाने पहुंचकर अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. वहीं दिनदहाड़े हुई इस टप्पेबाजी की घटना से स्थानीय लोगों में डर बना हुआ है. मुकदमा दर्ज कर पुलिस अज्ञात लोगों को पकड़ने में जुट गयी है.