उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुजुर्ग महिला से घर में घुसकर लाखों की टप्पेबाजी - काकोरी में गहने चोरी

यूपी के लखनऊ में एक बुजुर्ग महिला के घर से लाखों रुपए के जेवर पर हाथ साफ करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि टप्पेबाज पानी पीने के बहाने घर में घुसे थे, उसके बाद वारदात को अंजाम दिया.

काकोरी कोतवाली.
काकोरी कोतवाली.

By

Published : Nov 11, 2020, 2:09 AM IST

लखनऊःकमिश्नरेट पुलिस क्राइम को लेकर भले ही अपनी पीठ थपथपा रही हो लेकिन टप्पेबाज खुलेआम दिनदहाड़े बेखौफ होकर घटना को अंजाम देते नजर आ रहे हैं. काकोरी के सिकरौरी गांव में दिनदहाड़े तीन अज्ञात लोगों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि इन तीन लोगों में एक महिला भी शामिल थी. वहीं शातिर बदमाशों ने चोरी का एक शर्मनाक तरीका अपनाया और किसान के घर में चोरी की.

बुजुर्ग महिला से लाखों की टप्पेबाजी
काकोरी के सिकरौरी गांव में दिनदहाड़े महिला समेत तीन अज्ञात लोग मंगलवार को पानी पीने के बहाने एक किसान के घर में घुसे. उस वक्त घर में सिवाए बुजुर्ग महिला के कोई नहीं था. चोरों ने बुजुर्ग महिला से पानी का आग्रह किया. जिस पर बुजुर्ग महिला मदद करने के लिहाज से पानी लेने चली गई. जैसे ही वह पानी लेने गई तभी तीनों अंदर घुस गए और अलमारी में रखे गहने लेकर चंपत हो गए. यही नहीं चोरों ने चलते समय दरवाजे की बाहर से कुंडी भी लगा दीं.

दिनदहाड़े उड़ाए गहने
घर का सामान बिखरा देख बुजुर्ग महिला ने शोर मचा दिया. शोर सुनकर पड़ोसी पहुंचे, इसी बीच पति अनवारुल हक भी घर पर आ पहुंचे. पीड़ित ने थाने पहुंचकर अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. वहीं दिनदहाड़े हुई इस टप्पेबाजी की घटना से स्थानीय लोगों में डर बना हुआ है. मुकदमा दर्ज कर पुलिस अज्ञात लोगों को पकड़ने में जुट गयी है.

मैं पेशे से किसान हूं. काम को लेकर बाहर गया था, तभी कुछ लोगों ने मेरी पत्नी को धोखा देकर लाखों के गहने चुरा ले गए. मैंने घटना की शिकायत तुरंत पुलिस से की. लेकिन पुलिस ने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया. समय रहते पुलिस कुछ करती तो शायद कुछ हो सकता था.

अनवारुल हक, पीड़ित

घटना के संबंध में पीड़ित ने थाने में तहरीर दे दी है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बहुत जल्द महिला के साथ टप्पेबाजी करने वाले लोग पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

कासिम आबिदी, पुलिस उपायुक्त, काकोरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details