लखनऊ:राजधानी के बंथरा इलाके में बीती रात चोरों ने एक किसान के घर धावा बोलकर लाखों रुपये के जेवरात और नगदी पार कर दिया. जब किसान को घटना की जानकारी मिली तो उनके होश उड़ गए और उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची बंथरा पुलिस मामले में खानापूर्ति करते दिखाई दी.
बंथरा के सहजनपुर निवासी सूरज बली के पुत्र नन्हके अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे. गुरुवार की देर रात चोरों ने बाउंड्री फांद कर घर में घुस गए और अलमारी व बक्से का ताला तोड़कर उसके अंदर रखें 3 किलो चांदी और 3 तोला सोना के साथ 11 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. सुबह जब नन्हके ने उठकर देखा उनके घर में सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था और घर से कुछ ही दूरी पर रेलवे लाइन पार कर बक्सा और कपड़े हुए थे. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नन्हके से तहरीर लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.