2022 में जेवर एयरपोर्ट से भरेगी पहली उड़ान: उड्डयन मंत्री - new delhi
प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री ने मोदी कैबिनेट द्वारा लखनऊ एयरपोर्ट के संचालन का जिम्मा निजी हाथों में सौंपने के फैसले का स्वागत किया है.
नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी
नई दिल्ली/ लखनऊः बुधवार को मोदी कैबिनेट ने लखनऊ, अहमदाबाद और बेंगलुरु हवाई अड्डे के संचालन का जिम्मा अडानी ग्रुप को सौंपने के फैसले पर मुहर लगा दी. नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि इस फैसले से लखनऊ से उड़ान भरने वाले यात्रियों को कम किराया देना पड़ेगा और इसके साथ ही अब उन्हें बेहतर सुविधाएं भी मिलेंगी.
- मोदी कैबिनेट ने लखनऊ, अहमदाबाद और बेंगलुरु हवाई अड्डे के संचालन का जिम्मा अडानी ग्रुप को सौंपने के फैसले पर मुहर लगा दी.
- अडानी ग्रुप अब 50 वर्षों की अवधि के लिये इन तीन एयरपोर्ट की देख-रेख करेगा.
- उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि यूपी सरकार की यह कोशिश रहेगी कि 2022 तक जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान भरी जा सके.
- उन्होंने जेवर एयरपोर्ट पर बनाये जाने वाले रनवे की संख्या पर कहा कि योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि यहां अक्सर एयर ट्रैफिक के कारण फ्लाइट्स को लैंड होने में समस्या होती है.
- जेवर एयरपोर्ट पर अधिक मात्रा में रनवे तैयार किया जायेगा और रनवे की संख्या एयरपोर्ट निर्माण के दौरान तय प्रति फेस तय होगी.