लखनऊ:देश के सबसे प्रतिष्ठित वकीलों में शुमार किए जाने वाले राम जेठमलानी का राजनीति से रिश्ता कुछ कितना करीब का रहा कि कई बार यह सवाल लोग एक दूसरे से पूछा करते थे कि वह वकालत कब करते हैं और राजनीति कब?
2004 में अटली जी के खिलाफ चुनाव लड़े थे राम जेठमलानी. आपातकाल के दौरान जेल गए थे जेठमलानी
आपातकाल में जेल जाने वाले राम जेठमलानी ने लोकसभा चुनाव मुंबई से दो बार जीता. लखनऊ लोकसभा सीट पर तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के खिलाफ चुनाव लड़ने पहुंचे राम जेठमलानी हालांकि बाजपेई का चुनावी नुकसान तो नहीं कर सके, लेकिन तीसरे नंबर पर रहकर उन्होंने अपने गंभीर प्रत्याशी होने का पूरा एहसास कराया.
2004 में अटली जी के खिलाफ चुनाव लड़े थे राम जेठमलानी
लखनऊ लोकसभा सीट पर 2004 में जब राम जेठमलानी चुनाव लड़ने के लिए पहुंचे तो जीतने से ज्यादा उनका जोर अटल बिहारी वाजपेयी की छवि को नुकसान पहुंचाने पर रहा. अटल की कैबिनेट से बाहर होने के बाद चुनाव लड़ने पहुंचे राम जेठमलानी ने अपना सारा चुनावी अभियान अटल सरकार की नाकामियों और शाइनिंग इंडिया नारे की पोल खोलने पर केंद्रित कर दी.
नामांकन और मतदान के दौरान जेठमलानी ने लखनऊ में डेरा डाले रखा, लेकिन उन्हें जल्द ही समझ में आ गया कि लखनऊ से उनका रिश्ता कभी स्थायी नहीं बन पाएगा.
अटल जी के सामने राम जेठमलानी अपनी हैसियत समझ चुके थे
वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक योगेश मिश्र कहते हैं कि राम जेठमलानी ने चुनाव को बाहर से आए हुए प्रत्याशी के तौर पर ही लड़ा. उनकी शख्सियत जरूर बड़ी थी, लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी के मुकाबले में वह अपनी हैसियत जानते थे. यही वजह है कि वह इस चुनाव को जीतने के बजाय अटल से अपना बदला चुकाने के अवसर के तौर पर देखते रहे.
अटल जी का लखनऊ से प्रगाढ़ रिश्ता था
भारतीय जनता पार्टी के जिन कार्यकर्ताओं ने राम जेठमलानी और अटल बिहारी वाजपेयी के बीच हुए चुनाव को नजदीक से देखा, उनमें से पार्टी के मौजूदा प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सिंह राणा भी हैं. वह बताते हैं कि अटल बिहारी वाजपेयी के राजनीतिक कद और लखनऊ के नागरिकों से उनके प्रगाढ़ रिश्ते की मजबूती को जेठमलानी भी समझ गए थे. यही वजह है कि उन्होंने चुनाव को तमाम अंतर्विरोधों के बावजूद बेहद शालीनता के साथ लड़ा.