लखनऊः पूरे देश में कोरोना वायरस इस समय कहर बरपा रहा है. ऐसे में लोगों की जिंदगी बचाने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है. उत्तर प्रदेश भी इस संक्रमण से पूरी तरह से प्रभावित है. इस समय राजधानी समेत पूरे राज्य के लिए भारतीय रेलवे की ओर से अथक प्रयास किया जा रहा है. जीवन रक्षक एक्सप्रेस ट्रेन लगातार झारखंड के टाटानगर से ऑक्सीजन लेकर आ रही है. अब तक झारखंड के टाटानगर और बोकारो से कई मीट्रिक टन ऑक्सीजन की लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में आपूर्ति की जा चुकी है.
जिंदगी बचाने का प्रयास जारी
गुरुवार को टाटानगर से 10 कंटेनर के साथ 80 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लेकर जीवन रक्षक एक्सप्रेस लखनऊ पहुंची. इससे ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी. जिससे पीड़ितों को राहत मिलेगी. अभी भी ऑक्सीजन को लेकर हायतौबा मची हुई है. ऑक्सीजन की कमी से गंभीर कोरोना के मरीज दम तोड़ रहे हैं. तीमारदार ऑक्सीजन के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं, वहीं कालाबाजारी करने वाले आपदा में अवसर भी तलाश रहे हैं. हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से लगातार कोशिश जारी है कि ऑक्सीजन की सप्लाई निर्बाध रूप से अस्पतालों में हो सके. इसीलिए झारखंड से ऑक्सीजन एक्सप्रेस और जीवन रक्षक एक्सप्रेस ट्रेनों के जरिए ऑक्सीजन लाई जा रही है.