लखनऊ: देशभर के बेहतरीन तकनीकी संस्थानों में दाखिले के लिए मंगलवार से जेईई (ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम) मेंस का आयोजन किया जा रहा है. राजधानी में करीब 8000 अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं. वैसे तो परीक्षा दो पालियों में कराई जानी है, लेकिन लखनऊ में पहली पाली में परीक्षार्थी नहीं हैं. ऐसी स्थिति में दूसरी पाली से परीक्षा शुरू होगी.
परीक्षा में कोविड प्रोटोकोल को ध्यान में रखने की हिदायत दी गई है. अभ्यर्थियों को परीक्षा से 2 घंटे पहले केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा. इस दौरान मास्क से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग तक के नियमों पालन करने की हिदायत दी गई है. सुबह 9:00 से 12:00 और दोपहर 3:00 से शाम 6:00 के बीच दो पालियों में परीक्षा कराई जाएगी.