उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जेईई मेंस की परीक्षा आज से, राजधानी में आठ हजार छात्र होंगे शामिल - लखनऊ खबर

जेईई (ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम) मेंस की परीक्षा आज से शुरू हो रही है. राजधानी में करीब 8000 अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं. वैसे तो परीक्षा दो पालियों में कराई जानी है, लेकिन लखनऊ में पहली पाली में परीक्षार्थी नहीं हैं. ऐसी स्थिति में दूसरी पाली से परीक्षा शुरू होगी.

जेईई मेंस की परीक्षा आज से
जेईई मेंस की परीक्षा आज से

By

Published : Feb 23, 2021, 9:41 AM IST

लखनऊ: देशभर के बेहतरीन तकनीकी संस्थानों में दाखिले के लिए मंगलवार से जेईई (ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम) मेंस का आयोजन किया जा रहा है. राजधानी में करीब 8000 अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं. वैसे तो परीक्षा दो पालियों में कराई जानी है, लेकिन लखनऊ में पहली पाली में परीक्षार्थी नहीं हैं. ऐसी स्थिति में दूसरी पाली से परीक्षा शुरू होगी.

परीक्षा में कोविड प्रोटोकोल को ध्यान में रखने की हिदायत दी गई है. अभ्यर्थियों को परीक्षा से 2 घंटे पहले केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा. इस दौरान मास्क से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग तक के नियमों पालन करने की हिदायत दी गई है. सुबह 9:00 से 12:00 और दोपहर 3:00 से शाम 6:00 के बीच दो पालियों में परीक्षा कराई जाएगी.

परीक्षा के पैटर्न में किया गया है बदलाव
परीक्षा 23 से 26 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी. इस बार डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की ओर से प्रदेश में संचालित बीटेक कॉलेजों में दाखिले के लिए अलग से यूपीएसईई न कराते हुए जेईई मेंस के नतीजों के आधार पर ही दाखिले लेने का फैसला लिया गया.

इसे भई पढ़ें-चार चरणों में JEE मेंस, 23 से 26 फरवरी के बीच पहला चरण

परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से किया जा रहा है. इस बार परीक्षा के पैटर्न में कुछ बदलाव किए गए हैं. अभ्यर्थियों को कुछ प्रश्नों में विकल्प भी मिलेंगे. कोरोना संक्रमण और उसके बाद सामने आई स्थितियों के मद्देनजर यह परिवर्तन किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details