उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः कोविड प्रोटोकॉल के तहत 8 केंद्रों पर होगी JEE मेन परीक्षा - नीट परीक्षा 2020

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोविड प्रोटोकाॅल के तहत 8 केंद्रों पर जेईई 2020 मेन की परीक्षा होगी. इस संबंध में डीएम ने बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

etv bharat
डीएम ने परीक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक.

By

Published : Sep 1, 2020, 10:43 AM IST

लखनऊः 1 सितंबर से 6 सितंबर तक होने वाली जेईई मेन परीक्षा और 13 सितंबर को नीट परीक्षा 2020 को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी लगभग पूरी कर ली है. डीएम अभिषेक प्रकाश ने परीक्षा को शांतिपूर्वक कराए जाने के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.


डीएम अभिषेक प्रकाश ने सोमवार देर शाम जानकारी देते हुए बताया कि जेईई परीक्षा के लिए 8 और NEET 2020 परीक्षा के लिए जिले में 82 केंद्र बनाए गए हैं. सभी केंद्रों पर दो-दो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं. उन्होंने कहा कि JEE 2020 परीक्षा दो पालियों और NEET की परीक्षा एक पाली में सम्पन्न कराई जाएगी.

उन्होंने बताया कि इस बार लखनऊ में जेईई परीक्षा में 4200 और नीट परीक्षा में 35966 परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे हैं. समस्त केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया गया कि सभी केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाए. उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और रिकार्डिंग करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

अभिषेक प्रकाश ने कहा कि परीक्षा से पूर्व सभी परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज किया जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षार्थी के पास मोबाइल ना मिले अन्यथा उचित कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों पर 200-200 मास्क रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि बिना मास्क और सैनिटाइजर के किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details