लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भाजपा से गठबंधन के सहारे बैठी जनता दल यूनाइटेड को भाजपा ने आखिरी समय जोरदार झटका दिया है. जेडीयू और भाजपा का गठबंधन नहीं हो पाया. ऐसे में अब जेडीयू अकेले दम ही चुनाव मैदान में उतर रही है. बुधवार को पार्टी की दिल्ली से पहली सूची जारी की जाएगी. सूत्र बताते हैं कि उत्तर प्रदेश की 100 से लेकर 125 सीटों तक जनता दल यूनाइटेड अपने उम्मीदवार उतारेगी. मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी लखनऊ में जेडीयू कार्यालय पर प्रदेश भर के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक खत्म कर पहले प्रत्याशियों के नामों की सूची लेकर दिल्ली रवाना हो जाएंगे.
बिहार में भारतीय जनता पार्टी के साथ जनता दल यूनाइटेड की साझा सरकार चल रही है. ऐसे में 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में भी जेडीयू का पूरा मन था कि भाजपा के साथ मैदान में उतरे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ कई बार मुलाकात और सीटों को लेकर बातचीत के बावजूद दोनों पार्टियां एक नहीं हो पाईं. आखिरकार अब जनता दल यूनाइटेड अलग अपने प्रत्याशी उतारेगी.
इसे भी पढ़ें - सीएम योगी पर प्रियंका का प्रहार, कहा- युवाओं की हताशा पर नहीं बोलेंगे योगी जी