उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Assembly Election 2022 : अक्टूबर में बिहार के सीएम आएंगे यूपी, चुनाव को लेकर करेंगे मंथन - यूपी की खबरें

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर सभी पार्टियां पूरे जोर-शोर से तैयारियों में लग गई हैं. लेकिन इसके इतर दूसरे प्रदेश के भी नेताओं की यूपी में एंट्री शुरू हो गई है. जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) भी यूपी के चुनाव में दमखम के साथ लड़ने के मूड में है. इसी के मद्देनजर बिहार सीएम नीतिश कुमार अक्टूबर में यूपी आ रहे हैं.

UP Assembly Election 2022
UP Assembly Election 2022

By

Published : Sep 8, 2021, 8:47 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) की तैयारियों के मद्देनजर अब दूसरे राज्यों के नेताओं की उत्तर प्रदेश में एंट्री शुरू हो गई है, खासकर पड़ोसी राज्य बिहार की. बिहार की कई पार्टियां इस बार यूपी में ताल ठोकने को तैयार हैं. जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) भी यूपी में पूरे दमखम से चुनाव लड़ना चाहती है. यही वजह है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी के अध्यक्ष अक्टूबर माह में उत्तर प्रदेश आ रहे हैं. उनके आगमन की तैयारियों में अभी से जनता दल यूनाइटेड के नेता जुट गए हैं. सभी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई जा रही है, जिसमें दिशा-निर्देश दिए जाएंगे.


यूपी में बीजेपी के साथ रहना चाहती है जेडीयू

बिहार में अभी पिछले साल ही चुनाव समाप्त हुए हैं. वर्तमान में बिहार में नीतीश कुमार की सरकार है. जनता दल यूनाइटेड (JDU) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गठबंधन कर बिहार का चुनाव लड़ा था. अब यही गठबंधन यूपी में भी बरकरार रहे, इसे लेकर दोनों पार्टियों में सहमति तो बन चुकी है, लेकिन अब तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है. जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. यही वजह है कि अगले माह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह लखनऊ आएंगे. यहां पर वे आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए चुनावी चर्चा करेंगे और संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को गुरु मंत्र भी देंगे.

इसे भी पढे़ं-यूपी में ब्राह्मण कार्ड खेलने की तैयारी में कांग्रेस: इन तीन नेताओं को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी! मंथन जारी


15 सितंबर को होगी पार्टी की बैठक

जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने बताया कि 15 सितंबर को पार्टी कार्यालय पर प्रदेश के सभी पदाधिकारियों, फ्रंटल प्रकोष्ठ पदाधिकारियों, मंडल और जोनल प्रभारियों के साथ ही जिला अध्यक्षों को बैठक के लिए बुलाया गया है. इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन कुमार के अक्टूबर माह के दौरे को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details