मणिपुर की घटना पर जेडीयू ने किया प्रदर्शन. देखें खबर लखनऊ : मणिपुर की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश समेत देशभर में लोग आक्रोशित हैं. राजनीतिक दल लगातार इस घटना को लेकर विरोध जता रहे हैं. मणिपुर की सरकार के साथ ही केंद्र सरकार पर हमलावर हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने मणिपुर सरकार को बर्खास्त करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस्तीफा मांगा, साथ ही यह भी मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट के यायाधीश से पूरे मामले की जांच कराई जाए.
मणिपुर की घटना पर जेडीयू ने किया प्रदर्शन. मणिपुर की घटना पर जेडीयू ने किया प्रदर्शन. प्रदेश महासचिव संगठन नाहिद अकील ने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री ने मणिपुर में महिलाओं पर हुए अत्याचार को दूसरे राज्यों में घटनाओं के साथ जोड़ा यह बहुत शर्मनाक है. अपनी जिम्मेदारियों से भागने की कोशिश है, जबकि वहां के 10 विधायकों ने लिखित रूप में यह स्वीकार किया है कि यह एक मात्र अकेली घटना नहीं है. इस तरह की कई और घटनाएं भी हुई हैं इसलिए जनता दल यूनाइटेड की यह मांग है क्योंकि मणिपुर की राज्य व केंद्र सरकार और उनकी पुलिस व जांच एजेंसियों से जनता का भरोसा उठ चुका है इसलिए सुप्रीम कोर्ट के जज की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन करके इन घटनाओं की जांच कराई जाए और कितनी घटनाएं इस प्रकार की हुई हैं और कौन-कौन इसके जिम्मेदार हैं. इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता कुंवर अजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए.
मणिपुर की घटना पर जेडीयू ने किया प्रदर्शन. मणिपुर की घटना पर जेडीयू ने किया प्रदर्शन.
जदयू उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेश संयोजक सत्येंद्र पटेल जी ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है और यह भी मांग की है कि यदि केंद्र सरकार मणिपुर में राष्ट्रपति शासन नहीं लगा सकती है तो प्रधानमंत्री मोदी अपना इस्तीफा दे दें. इसी सिलसिले में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में जिलाधिकारियों को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया था. जदयू के प्रदेश महासचिव भैया हरि शंकर ने कहा है कि इस तरह की घटनाएं किसी भी सभ्य समाज का हिस्सा नहीं हो सकती हैं. यदि सरकारें इस तरह घटनाओं को रोकने में नाकाम हो रही है तो यह देश के लिए अत्यंत चिंता का विषय है. वरिष्ठ उपाध्यक्ष ममता सिंह ने बताया कि जनता दल यूनाइटेड की प्रदेश इकाई मणिपुर के मामले पर बिल्कुल भी चुप नहीं बैठेगी और जब तक गुनाहगारों को उनको किए का दंड नहीं मिल जाता सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करती रहेगी. धरना प्रदर्शन मे संगठन की तरफ से प्रवक्ता सुभाष पाठक ,कुंवर अजय सिंह ,व्यापर प्रकोष्ठ अध्यक्ष पवन गुप्ता, विशाल श्रीवास्तव, जितेन्द्र सिंह, राम नगीना राजभर, प्रमोद आजाद, हिमांशी यादव ,शीलू वर्मा, शोभा यादव ,गीता देवी, उषा वर्मा,मनीष शर्मा ,अश्वनी शर्मा, औम प्रकाश वर्मा सत्येंद्र कुमार, शदब खान उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें : पेड़ से बांधकर दो नेपाली लड़कियों से गैंगरेप करने के मामले में तीन को उम्रकैद, एक को सात साल की कैद